समस्तीपुर: इंटरनेशनल सूफी कॉन्फ्रेंस की तैयारियों लेकर बैठक आयोजित

DNB Bharat Desk

समस्तीपुर जिले के मुसरीघरारी में होने वाली इंटरनेशनल सूफी कॉन्फ्रेंस की तैयारियों के सिलसिले में एक अहम समस्तीपुर शहर के रामनगर में हुई। इस मौके पर मौलाना उमर नूरानी अंतर्राष्ट्रीय सूफी संयोजक ने कहा की। आने वाले 31 अगस्त को समस्तीपुर के मुसरीघरारी में अंतर्राष्ट्रीय सूफी सम्मेले होने जा रहा है जिसमें विश्व के कई प्रसिद्ध सूफी संत भाग लेंगे।

- Sponsored Ads-

समस्तीपुर: इंटरनेशनल सूफी कॉन्फ्रेंस की तैयारियों लेकर बैठक आयोजित 2भाग लेने वालों में प्रमुख रूप से इराक के मशहूर सूफी शेख अली इब्न हमूद अल हरबी जो बगदाद सूफी संस्थान के चीफ हैं के अलावा। केरल से शेख अबूबकर जिनके पहल पर भारत की मनीषा जिन्हें यमन में फांसी की सजा मिली थी पर रोक लगा दी गई है भी आ रहे हैं। सहित कई सूफी संत इसमें भाग लेंगे। 1 लाख से अधिक लोग इस इंटरनेशनल सूफी कॉन्फ्रेंस में शामिल होंगे।

Share This Article