डीएनबी भारत डेस्क
समस्तीपुर जिले के मुसरीघरारी में होने वाली इंटरनेशनल सूफी कॉन्फ्रेंस की तैयारियों के सिलसिले में एक अहम समस्तीपुर शहर के रामनगर में हुई। इस मौके पर मौलाना उमर नूरानी अंतर्राष्ट्रीय सूफी संयोजक ने कहा की। आने वाले 31 अगस्त को समस्तीपुर के मुसरीघरारी में अंतर्राष्ट्रीय सूफी सम्मेले होने जा रहा है जिसमें विश्व के कई प्रसिद्ध सूफी संत भाग लेंगे।

भाग लेने वालों में प्रमुख रूप से इराक के मशहूर सूफी शेख अली इब्न हमूद अल हरबी जो बगदाद सूफी संस्थान के चीफ हैं के अलावा। केरल से शेख अबूबकर जिनके पहल पर भारत की मनीषा जिन्हें यमन में फांसी की सजा मिली थी पर रोक लगा दी गई है भी आ रहे हैं। सहित कई सूफी संत इसमें भाग लेंगे। 1 लाख से अधिक लोग इस इंटरनेशनल सूफी कॉन्फ्रेंस में शामिल होंगे।
समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट