अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम का दुकानदारों ने किया विरोध, सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी
डीएनबी भारत डेस्क

समस्तीपुर नगर निगम क्षेत्र में बढ़ते अतिक्रमण को रोकने के लिए विशेष अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया।जिलाधिकारी के निर्देश पर नगर निगम क्षेत्र के मगरदही घाट पर अभियान चला कर अतिक्रमण मुक्त कराया गया ।
अभियान शुरू होते ही अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया। नगर निगम की टीम ने जेसीबी की मदद से सड़क पर किए गए अवैध कब्जों को हटाया।वही दूसरी तरफ आक्रोशित दुकानदारों ने निगम प्रशासन और बिहार सरकार के खिलाफ जम कर हंगामा करने लगे।
वही अधिकारियों ने कहा कि सड़क पर दुकानें लगाने से यातायात प्रभावित होता है और आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। निगम प्रशासन ने दुकानदारों को चेतावनी दी कि आगे सड़क या फुटपाथ पर अतिक्रमण पाया गया तो सामान हटाने के साथ-साथ संबंधित दुकानदारों पर कार्रवाई भी की जाएगी।
अभियान के दौरान पूरी टीम सक्रिय रही और कई स्थानों से अतिक्रमण हटाया गया। भारी पुलिस बल की तैनाती की गयी ताकि किसी तरह की कोई समस्या ना हो। अतिक्रमण अभियान लगातार जारी रहेगा। शहर के अधिकांश हिस्सों में लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है उसे पर बुलडोजर चलेगा। नहीं तो समय रहते हुए उसे अतिक्रमण मुक्त कर दें।
समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट