समस्तीपुर: कमला हॉस्पिटल में फिर बवाल, बंधक जैसा व्यवहार और बिल विवाद में परिजनों की पिटाई का आरोप

DNB Bharat Desk

समस्तीपुर मोहनपुर स्थित कमला इमरजेंसी एंड मल्टीस्पेशलिस्ट हॉस्पिटल एक बार फिर विवादों में घिर गया है। आईसीयू में भर्ती एक मरीज के परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन, कर्मचारियों, डॉक्टरों तथा डॉक्टरों द्वारा बुलाए गए कथित गुंडों पर मारपीट और मनमानी वसूली का गंभीर आरोप लगाया है।

- Sponsored Ads-

परिजनों का कहना है कि मरीज को आईसीयू में भर्ती करने के बाद न तो उन्हें इलाज की सही जानकारी दी गई और न ही दी जा रही दवाओं के बारे में बताया गया। आरोप है कि मरीज की हालत से अधिक बिल लगातार बढ़ता गया और बिना किसी स्पष्ट विवरण के मनमाने ढंग से बिल थमाया जाता रहा। परिजनों ने बताया कि मरीज से मिलने तक की अनुमति नहीं दी जा रही थी और बार-बार केवल बिल भुगतान करने का दबाव बनाया जाता रहा।

समस्तीपुर: कमला हॉस्पिटल में फिर बवाल, बंधक जैसा व्यवहार और बिल विवाद में परिजनों की पिटाई का आरोप 2जब मरीज की स्थिति को देखते हुए उसे दूसरे अस्पताल ले जाने के लिए छुट्टी (डिस्चार्ज) की मांग की गई, तो अस्पताल प्रबंधन ने छुट्टी से पहले पूरा बिल जमा करने की शर्त रख दी। परिजनों का आरोप है कि यह बिल पूरी तरह मनमाना और अनुचित था। परिजनों का यह भी आरोप है कि बिल को लेकर जब उन्होंने सवाल उठाए तो अस्पताल के कर्मचारियों और डॉक्टरों ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया। इतना ही नहीं, डॉक्टरों द्वारा बाहर से बुलाए गए कुछ असामाजिक तत्वों ने परिजनों के साथ मारपीट की, जिससे अस्पताल परिसर में अफरातफरी का माहौल बन गया।

समस्तीपुर: कमला हॉस्पिटल में फिर बवाल, बंधक जैसा व्यवहार और बिल विवाद में परिजनों की पिटाई का आरोप 3घटना के बाद पीड़ित परिजनों में भारी आक्रोश है और उन्होंने मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। परिजनों का कहना है कि निजी अस्पतालों में मरीजों और उनके परिवारों का इस तरह शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। फिलहाल इस मामले में अस्पताल प्रबंधन की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की भूमिका पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं कि आखिर निजी अस्पतालों की मनमानी पर कब तक लगाम लगेगी।

Share This Article