शख्स ने लाइटर जलाकर लगाई आग; फुटेज देख कांप उठी रूह
डीएनबी भारत डेस्क
समस्तीपुर: प्रखंड कार्यालय पटोरी के बीच मुख्य सड़क के किनारे मानवता को शर्मसार करने वाली घटना हुई है। कूड़े के ढेर पर दो नवजातों के अधजले शव मिले। सूचना फैलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई। लोग उन मांओं को कोसने लगे, जिसने ममता को कलंकित किया। सूचना पुलिस को भी दी गई लेकिन वह मौके पर नहीं पहुंची।

वह भी तब, जब सीसीटीवी फुटेज में कूड़े के ढेर के पास फेंके दोनों नवजात पर लाइटर जलाकर फेंकते एक शख्स को साफ देखा जा सकता है। ठंड व ओस के कारण नंगे बदन नवजात पूरी तरह नहीं जले लेकिन दोनों की मौत हो गई। कूड़े के ढेर पर वह ममता भी चीखती दिखी जिसके लिए हर मां का आंचल हर क्षण तड़पता है। लोग यह चर्चा करते सुने गए कि आसपास बड़ी संख्या में छोटे-बड़े नर्सिंग होम हैं। संभव है गर्भपात के बाद किसी ने साक्ष्य छुपाने की नीयत से घटना को अंजाम दिया हो। हालांकि, दो नवजातों को एक साथ जलाए जाने से लोग थोड़े उलझन में थे।
मामले में थानेदार वरीय पदाधिकारी के निर्देश का इंतजार करते रहे।वही पटोरी डीएसपी बीके मेधावी और प्रभारी एसपी संजय कुमार पांडेय को शाम तक घटना की जानकारी नहीं हुई। शाम में पूछने पर पटोरी डीएसपी बी के मेधावी ने कहा कि घटना की जांच का निर्देश दिया गया है। अज्ञात के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है,जांच में जो दोषी पाया जाता है उसके विरुद्ध ठोस कार्रवाई की जाएगी
समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट