डीएनबी भारत डेस्क
बिहार में चुनावी सरगर्मी तेज है और इसी कड़ी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज बेगूसराय के तेघड़ा विधानसभा क्षेत्र पहुंचे। यहाँ उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार रजनीश कुमार के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित किया। मंच पर बछवाड़ा से बीजेपी प्रत्याशी सुरेंद्र मेहता भी मौजूद रहे।

सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 2005 से पहले और बाद के बिहार की तुलना की और विपक्ष पर करारा हमला बोला। उन्होंने कहा कि 2005 से पहले पूरे बिहार में भय और अराजकता का माहौल था। न सड़क थी, न बिजली, न शिक्षा और न ही इलाज की व्यवस्था। लोग शाम के बाद घर से बाहर निकलने से डरते थे।
नीतीश कुमार ने कहा कि उनकी सरकार ने कानून का राज स्थापित किया और आज बिहार की स्थिति पूरी तरह बदल चुकी है। उन्होंने कब्रिस्तान और पुराने मंदिरों की घेराबंदी, महिला आरक्षण और जीविका समूह जैसी योजनाओं को अपनी सरकार की उपलब्धि बताया।
रोजगार के मुद्दे पर उन्होंने बड़ा दावा किया। नीतीश कुमार ने कहा कि 2020 में किए गए 10 लाख नौकरी और 10 लाख रोजगार के वादे को पूरा कर लिया गया है। वहीं 40 से 50 लाख युवाओं को रोजगार मिला है। आने वाले पाँच साल में 1 करोड़ युवाओं को रोजगार देने की बात भी उन्होंने कही।
महिलाओं के सशक्तिकरण का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि पंचायती राज, पुलिस और सरकारी नौकरियों में महिलाओं को बड़े स्तर पर आरक्षण दिया गया। जीविका समूह की संख्या बढ़कर 1 करोड़ 40 लाख तक पहुंच गई है, जो देश में सबसे अधिक है।
सभा के दौरान नीतीश कुमार ने कहा कि चाहे हिंदू हों या मुस्लिम, उनकी सरकार ने सबके हित में काम किया है और विकास की ये यात्रा आगे भी जारी रहेगी।
डीएनबी भारत डेस्क