नालंदा: जन सुराज पार्टी के बिहार शरीफ विधानसभा का कार्यकर्ता सम्मेलन बीच प्रत्याशी सुझाव प्रपत्र वितरण के दौरान हुई भगदड़, कार्यकर्ताओ ने किया हंगामा

DNB Bharat Desk

रहुई प्रखंड स्थित एक निजी सभागार में जन सुराज पार्टी के बिहार शरीफ विधानसभा क्षेत्र का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन के दौरान उस समय अफरातफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई जब पार्टी की ओर से कार्यकर्ताओं को प्रत्याशी सुझाव प्रपत्र  बांटा जा रहा था।

- Sponsored Ads-
नालंदा: जन सुराज पार्टी के बिहार शरीफ विधानसभा का कार्यकर्ता सम्मेलन बीच प्रत्याशी सुझाव प्रपत्र वितरण के दौरान हुई भगदड़, कार्यकर्ताओ ने किया हंगामा 2

जानकारी के अनुसार, यह प्रपत्र कार्यकर्ताओं की राय जानने के लिए वितरित किया जा रहा था, जिसमें वे अपने पसंदीदा प्रत्याशी का नाम दर्ज कर सकते थे। लेकिन जैसे ही फॉर्म का वितरण शुरू हुआ, कार्यकर्ताओं में उसे लेने की होड़ मच गई। देखते ही देखते धक्का-मुक्की शुरू हो गई और स्थिति भगदड़ जैसी बन गई। मौके पर मौजूद नेताओं ने मंच से कई बार शांति बनाए रखने की अपील की, लेकिन उत्साहित कार्यकर्ता सुनने को तैयार नहीं थे।

नालंदा: जन सुराज पार्टी के बिहार शरीफ विधानसभा का कार्यकर्ता सम्मेलन बीच प्रत्याशी सुझाव प्रपत्र वितरण के दौरान हुई भगदड़, कार्यकर्ताओ ने किया हंगामा 3

कुछ कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि पार्टी के कुछ पदाधिकारियों द्वारा फॉर्म वितरण में अनदेखी की गई, जिसके चलते हंगामे की स्थिति बनी।हालांकि थोड़ी देर बाद पार्टी नेताओं के हस्तक्षेप से स्थिति पर काबू पा लिया गया और कार्यक्रम समाप्त कर दिया गया।

Share This Article