समस्तीपुर की 2 कंपनियों से करीब एक करोड़ रुपये की ठगी, चेक देकर बैंक में लगा दिया स्टॉप पेमेंट, खाता में राशि भी नहीं 

DNB Bharat Desk
- Sponsored Ads-

समस्तीपुर की 2 कंपनियों को वैशाली के एक राइस मिल ने करीब 1 करोड़ रुपए का चुना लगाया है। बंका एंड बंका फुड प्राइवेट लिमिटेड और माही ट्रेडर्स कंपनी ने अप्रैल में राइस मिल को चावल सप्लाई किया था। दोनों कंपनियां एक दंपती चलाते हैं। कंपनियों को राइस मिल ने 15 और 16 जून को दो चेक दिया था। जिसके बाद राइस मिल ने चेक पर स्टॉप पेमेंट लगा दिया था। जिस कारण सप्लाई करने वाली दोनों कंपनियां राशि की निकासी नहीं कर सकी। उन्हें ठगा सा महसूस होने लगा, क्योंकि राइस मिल के व्यवस्थापक ने फोन उठाना बंद कर दिया था। पीड़ित ने नगर थाने में आवेदन दिया। बंका एंड बंका प्राइवेट लिमिटेड ने 4815011 और माही ट्रेडर्स ने 5100015 रुपए का चावल सप्लाई की थी।

 समस्तीपुर की 2 कंपनियों से करीब एक करोड़ रुपये की ठगी, चेक देकर बैंक में लगा दिया स्टॉप पेमेंट, खाता में राशि भी नहीं  2इतने ही रुपए का चेक राइस मिल ने दोनों कंपनियों को दिया था। बंका एंड बंका प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक निशांत कुमार ने बताया, ‘जब मैंने दोनों चेक अपने बैंक अकाउंट में जामा किया तो पता चला कि वैशाली राइस मिल के निदेशक ने स्टॉप पेमेंट लगा दिया। खाता में भी राशि नहीं है। जिसका प्रमाण बैंक ने प्रमाण पत्र के जरिए दिया है। राइस मिल के निदेशक से बात की गई तो कहा गया देखता हूं, करता हूं, कर रहे हैं। अब तो फोन उठाना भी बंद कर दिया है। 

समस्तीपुर की 2 कंपनियों से करीब एक करोड़ रुपये की ठगी, चेक देकर बैंक में लगा दिया स्टॉप पेमेंट, खाता में राशि भी नहीं  3मेरे साथ ठगी की गई है। फ्री सेल का एफसीआई से चावल लेकर सप्लाई दी थी। दिसंबर से वैशाली राइस मिल से कारोबार चल रहा था। पहले चावल व धान के बदले चेक दिया था, जिसका पेमेंट हो गया, लेकिन इस बार मामला फंस गया। वैशाली राइस मिल के निदेशक दिनेश साह ने कहा, मेरी कंपनी से उनका कोई लेना-देना नहीं है। मेरा कोई कारोबार नहीं होता। समस्तीपुर के कुंदन के यहां से कारोबार होता है। जहां से मेरा दो चेक गायब हो गया था। जिसपर स्टॉप पेमेंट लगाया गया है। एएसपी संजय पांडेय ने कहा कि अभी संज्ञान में मामला नहीं आया है, आवेदन आते ही उचित कार्रवाई की जाएगी।

Share This Article