बछवाड़ा में मकर संक्रांति पर दंगल की धूम; पहलवानों ने दिखाए दांव-पेंच, उमड़ी भारी भीड़

DNB Bharat Desk

बछवाड़ा प्रखंड क्षेत्र के रानी एक पंचायत के नारेपुर अयोध्या टोल मैदान में मकर संक्रांति के मौके पर दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। दंगल प्रतियोगिता को लेकर इलाके के बच्चे, बुजुर्ग व नौजवानों की भीड़ जमा हो गयी। दंगल की शुरुआत पटना जिले के मोर मोकामा के रहने वाले पहलवान अंकित कुमार और बेगूसराय के बछवाड़ा प्रखंड अंतर्गत बेगमसराय गांव के पहलवान धीरज कुमार के बीच शूरू हुई।

- Sponsored Ads-

लगभग 30 मिनट की दंगल में दोनों पहलवान एक-दूसरे को मात देकर अपने-अपने अंक को बरकरार रखने में कामयाब रहा। दुसरी पाली में जिसके बाद रानी एक पंचायत के अयोध्या टोल निवासी पहलवान रोहित कुमार उर्फ लुक्का सिंह व रानी दो पंचायत के बेगमसराय निवासी पहलवान बनारसी मांझी व फुलों मांझी को परास्त किया।  वही तीसरे राउंड में रोहित कुमार उर्फ लुक्का सिंह के साथ झमटिया गांव निवासी पहलवान मनोज ठाकुर ने पराजित कर दिया। दंगल के दौरान लोगो ने दंगल के दौरान पहलवानों के करामत देख तालियां बजकर खूब हौसला बढ़ाया।

बछवाड़ा में मकर संक्रांति पर दंगल की धूम; पहलवानों ने दिखाए दांव-पेंच, उमड़ी भारी भीड़ 2

आयोजक मंडल ने बताया कि प्रत्येक वर्ष मकर संक्रांति के अवसर पर दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। इस दंगल प्रतियोगिता को देखने के लिए आस- पास के गांव के लोग जमा होते हैं।  इस दंगल प्रतियोगिता के दौरान जो पहलवान जीत जाता है उसे आयोजक मंडल के द्वारा पुरस्कृत किया जाता है। मौके पर दिवाकर कुमार, सरोज कुमार, रविशंकर कुमार, शिवम् कुमार, गोरेलाल कुमार, ललन राय समेत दर्जनों ग्रामीण व आस पास के लोग मौजूद थे।

Share This Article