डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के भगवानपुर में अमर शहीद एवं महान स्वतंत्रता सेनानी परम पूज्य भुवनेश्वर प्रसाद सिंह की 56वीं पुण्यतिथि के अवसर पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्वतंत्रता प्रेमियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय लोगों ने उन्हें शत-शत नमन करते हुए देश की आज़ादी में उनके अमूल्य योगदान को याद किया।

कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने कहा कि भुवनेश्वर प्रसाद सिंह का जीवन देशभक्ति, त्याग और बलिदान की प्रेरणादायक मिसाल है। उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम में निडर होकर भाग लिया और राष्ट्र की स्वतंत्रता के लिए अपना सर्वस्व अर्पित कर दिया।
सभा को संबोधित करते हुए विनय कुमार सिंह ने कहा कि आज की पीढ़ी को अमर शहीदों के विचारों और आदर्शों को अपनाने की आवश्यकता है। उनके बताए मार्ग पर चलकर ही सच्चे अर्थों में राष्ट्र निर्माण संभव है।कार्यक्रम का समापन शहीद के चित्र पर पुष्प अर्पित कर और दो मिनट का मौन रखकर किया गया।
बेगूसराय भगवानपुर संवाददाता गणेश प्रसाद की रिपोर्ट