बलिदानी जेसीओ सुजीत का पार्थिव शरीर पहुंचा पैतृक आवास
सिमरिया पुल से हजारों की संख्या में युवाओं ने बलिदानी सुजीत के पार्थिव शरीर के साथ नारे लगाते रहे, सैकड़ों बाइक सवार द्वारा की गई अगुवाई

बीहट चांदनी चौक पर बलिदानी सुजीत के पार्थिव शरीर पर साइकिल पे संडे टीम सहित अन्य लोगों द्वारा की गई पुष्प वर्षा
विभागीय बैठक को तब तक के लिए ग्रामीण विकास मंत्री ने कर दिया था आस्थगित
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के बरौनी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत अमरपुर पंचायत के वार्ड संख्या -07 निवासी झपस राय का 44 वर्षीय पुत्र सुजीत कुमार विगत रविवार चार मई को जम्मू-कश्मीर के रामबन में सात सौ फीट गहरी खाई में आर्मी का वैन गिरने की वजह से बलिदान हो गए थे। मंगलवार छह मई को बलिदानी सुजीत कुमार का पार्थिव शरीर पटना से आर्मी की गाड़ी पर लाया गया। इस दौरान बलिदानी सुजीत के पार्थिव शरीर को सम्मान देने के लिए सिमरिया राजेन्द्र पुल पर मंगलवार की दोपहर से अमरपुर, चकिया, गढ़हाड़ा, बीहट सहित आसपास के सैकड़ों युवाओं अपनी अपनी बाइक पर तिरंगा झंडा लेकर पहुंच गए।
राजेन्द्र पुल पर से बलिदानी का पार्थिव शरीर बाजा के साथ तिरंगा झंडा लहराते हुए सैकड़ों युवाओं की टोली चकिया, मल्हीपुर, के रास्ते बीहट चांदनी चौक पर पहुंचा । जहां पर साइकिल पे संडे टीम के संयोजक डा कुंदन कुमार,विनोद भारती, सुजीत कुमार, राजीव कुमार, अंशू कुमार के नेतृत्व में युवाओं की टोली हाथ में तिरंगा और फूल लेकर बलिदान के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
इसके अलावा नप बीहट उप मुख्य पार्षद ऋषिकेश कुमार, बरौनी प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह, पैक्स अध्यक्ष पवन कुमार, रामसेवक सिंह, मुकेश कुमार सिंह, गायक शिवेश मिश्रा, राजीव कुमार, राम उद्गार सिंह भूतनाथ,अजय कुमार, अशोक रजक, सुनील कुमार, अर्जुन सिंह, संतोष कुमार, रविशंकर, हेमंत कुमार, निरंजन कुमार, सहित बेगूसराय जिला कबड्डी संघ सचिव सरोज कुमार, नंदन कुमार मिश्र सहित सिद्धपीठ बड़की दुर्गा मंदिर समिति के सदस्यों ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
उसके बाद काफिला जीरोमाइल होते हुए गढ़हाड़ा, गंगा प्रसाद के रास्ते अमरपुर पहुंचा। जहां पर पूर्व एमएलसी भूमिपाल राय ,राहुल कुमार सहित अन्य सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ अंतिम दर्शन के उमड़ पड़ी।हर तरफ तिरंगा झंडा दिख रहा था। साथ ही गार्ड ऑफ ऑनर के बाद बलिदानी सुजीत का दाह संस्कार सिमरिया गंगा नदी तट पर किया गया।
बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट