डीएनबी भारत डेस्क
समस्तीपुर के सरायरंजन में नए साल के मौके पर जहरीली शराब पीने से हुई पिता की मौत और बेटे की दोनो आंखों की रौशनी चले जाने के मामले पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय सरावगी का बयान आया है।एक कार्यक्रम में शिरकत करने समस्तीपुर पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष संजय सरावगी से जब पूछा गया कि सूबे में काफी दिनों से शराबबंदी कानून लागू होंने के बावजूद भी शराब की बिक्री और जहरीली शराब से मौत का सिलसिला नही रुक रहा है,

,उन्होंने कहा कि ऐसी किसी भी मामले के सामने आने के बाद प्रशासन मुस्तैदी से काम कर रहा है।अवैध शराब की बिक्री करने वालों पर कठोर कारवाई भी की जा रही है। गौरतलब है कि समस्तीपुर के सरायरंजन विधानसभा क्षेत्र जहां से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काफी करीबी मंत्री विजय चौधरी विधायक हुआ करते है,यहां के बखरी गांव में जहरीली शराब पीने से एक पिता की मौत हुई है जबकि उसके 35 वर्षीय पुत्र के दोनों आंखों की रौशनी चली गई है।
इस घटना के सामने आने के बाद पूरे प्रदेश की राजनीति गर्म हो गई है वहीं प्रशासनिक अधिकारियों के बीच भी हड़कम्प मचा हुआ है।एसपी द्वारा खुद इस मामले की मॉनिटरिंग किया जा रहा है।
समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट