समस्तीपुर शराब कांड पर गरमाई सियासत: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय सरावगी बोले- ‘प्रशासन मुस्तैद, दोषियों पर होगी कठोर कार्रवाई’

DNB Bharat Desk

समस्तीपुर के सरायरंजन में नए साल के मौके पर जहरीली शराब पीने से हुई पिता की मौत और बेटे की दोनो आंखों की रौशनी चले जाने के मामले पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय सरावगी का बयान आया है।एक कार्यक्रम में शिरकत करने समस्तीपुर पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष संजय सरावगी से जब पूछा गया कि सूबे में काफी दिनों से शराबबंदी कानून लागू होंने के बावजूद भी शराब की बिक्री और जहरीली शराब से मौत का सिलसिला नही रुक रहा है,

- Sponsored Ads-

,उन्होंने कहा कि ऐसी किसी भी मामले के सामने आने के बाद प्रशासन मुस्तैदी से काम कर रहा है।अवैध शराब की बिक्री करने वालों पर कठोर कारवाई भी की जा रही है। गौरतलब है कि समस्तीपुर के सरायरंजन विधानसभा क्षेत्र जहां से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काफी करीबी मंत्री विजय चौधरी विधायक हुआ करते है,यहां के बखरी गांव में जहरीली शराब पीने से एक पिता की मौत हुई है जबकि उसके 35 वर्षीय पुत्र के दोनों आंखों की रौशनी चली गई है।

समस्तीपुर शराब कांड पर गरमाई सियासत: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय सरावगी बोले- 'प्रशासन मुस्तैद, दोषियों पर होगी कठोर कार्रवाई' 2इस घटना के सामने आने के बाद पूरे प्रदेश की राजनीति गर्म हो गई है वहीं प्रशासनिक अधिकारियों के बीच भी हड़कम्प मचा हुआ है।एसपी द्वारा खुद इस मामले की मॉनिटरिंग किया जा रहा है।

Share This Article