बछवाड़ा सीएससी में एम्बुलेंस चालक के साथ मारपीट को लेकर संध के अश्वासन पर एम्बुलेंस कर्मी का हड़ताल समाप्त

DNB Bharat Desk

बेगूसराय जिले के बछवाड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछवाड़ा के एंबुलेंस कर्मी के साथ मारपीट मामले को लेकर चल रहे हड़ताल दुसरे दिन मंगलवार को समाप्त हो गया। बताते चलें कि एंबुलेंस कर्मी के साथ विगत सोमवार को किसी बात को लेकर एक मरीज के परिजन द्वारा मारपीट की घटना हुई थी। जिसको लेकर पीड़ित एम्बुलेंस कर्मी ने बछवाड़ा थाना में आवेदन देकर मारपीट का प्राथमिकी दर्ज करवाकर हड़ताल पर चले गए थे।

- Sponsored Ads-

मंगलवार को कर्मी के समर्थन में जिला के सभी एंबुलेंस कर्मी न्याय और सुरक्षा की मांग लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछवाड़ा पहुंचकर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अनिल शर्मा और कुछ सामाजिक लोगों से बातचीत किया।बातचीत के दौरान अपने कर्मी के सुरक्षा और मान सम्मान को लेकर बातचीत किया। करीब एक घंटे के बातचीत के दौरान संघ के सदस्य को यह आश्वस्त किया गया कि अब इनलोगों के साथ किसी भी प्रकार की घटना नहीं होगी।

बछवाड़ा सीएससी में एम्बुलेंस चालक के साथ मारपीट को लेकर संध के अश्वासन पर एम्बुलेंस कर्मी का हड़ताल समाप्त 2

संघ के सदस्य ने भी यह आश्वस्त किया की किए गए मुकदमा को समझौता के आधार पर खत्म कर दिया जाएगा। तक जाकर एम्बुलेंस कर्मी काम पर वापस लौटे। मौके पर इंटक एंबुलेंस संघ के जिलाध्यक्ष रंजन कुमार,उपाध्यक्ष मंजेश कुमार, कलस्टर लीडर शुभ कल्याण , सुरेश महतो, संजीत पासवान, संजीव पासवान, दीपक रजक, असगर आलम समेत दर्जनों एंबुलेंस कर्मी मौजूद रहे।

Share This Article