दिल्ली में भाजपा की जीत नहीं बल्कि जनता की जीत है – सुरेंद्र मेहता

DNB BHARAT DESK

बेगूसराय/दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनने के बाद बेगूसराय के भाजपा के कार्यकर्ता में काफी खुशी दिखाई जा रही है। इसी कड़ी में बिहार सरकार के खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि दिल्ली  की जीत आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी हमारे जो माननीय प्रधानमंत्री है। उनकी जीत है। इस दौरान उन्होंने कहा कि दिल्ली में भाजपा की जीत नहीं बल्कि जनता की जीत है। इस दौरान खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता ने कहा कि केजरीवाल के द्वारा भ्रष्टाचार की सरकार बनाई थी।

- Sponsored Ads-

और दिल्ली में जनता के बड़ा के खिलाफ सरकार केजरीवाल के द्वारा बनाया गया था। उन्होंने कहा कि जनता आज भ्रष्टाचार के खिलाफ वोट कर आज भाजपा की सरकार बनाने की काम किया है। इस दौरान उन्होंने कहा है कि अब ठकने वाला को इस देश में कोई गुंजाइश नहीं है इस दौरान खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता ने कहा कि दिल्ली की तरह अब बिहार की बारी है बिहार में भी एनडीए भारी बहुमत से सरकार बनाने की काम करेगी।

दिल्ली में भाजपा की जीत नहीं बल्कि जनता की जीत है - सुरेंद्र मेहता 2आपको बताते चले की 15 फरवरी को एनडीए कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर एक महा रैली का आयोजन किया जाएगा। इस महारैली को लेकर आज एनडीए की सभी घटक दल के नेता बैठक में शामिल हुए। इस दौरान सुरेंद्र मेहता ने कहा है कि उसे दिन एनडीए के रैली के माध्यम से सातों विधानसभा में कैसे एनडीए की जीत हो इसको लेकर चर्चा की जाएगी। इस बैठक में सभी एनडीए के कार्यकर्ता और नेता मौजूद थे।

Share This Article