डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय,भगवानपुर। समाहर्त्ता बेगूसराय ने प्रखंड के सभी हल्का/पंचायत में राजस्व वसूली महाभियान के तहत शिविर लगाने का निदेश सभी अंचलाधिकारी को दिया है। शिविर में लगान वसूली के साथ -साथ जमाबंदी में लगान अपडेट करते हुए लगान वसूली की जाएगी।
लगान वसूली के लिए मोख्तियारपुर पंचायत में 4 फरवरी,बनवारीपुर पंचायत व किरतपुर पंचायत में 5 फरवरी,महेशपुर पंचायत व संजात पंचायत में 6 फरवरी,तकिया पंचायत व नरहरिपुर पंचायत में 7 फरवरी,काजी रसलपुर पंचायत व चंदौर पंचायत में 8 फरवरी,लखनपुर पंचायत में 10 फरवरी,दामोदरपुर पंचायत में 11 फरवरी,रसलपुर पंचायत में 13 फरवरी, मेहदौली पंचायत में 15 फरवरी, भीठ सारी पंचायत में 17 फरवरी व जोकिया पंचायत में 18 फरवरी को राजस्व वसूली का तिथि निर्धारित किया गया है।
वही सभी बड़े बकायेदार को भी कहा गया है वो भी लगान रसीद कटा लें नहीं तो 31 मार्च के बाद राजस्व सम्बंधित कार्य मे कठिनाई का सामना करना पड़ेगा।
बेगूसराय भगवानपुर संवाददाता गणेश प्रसाद की रिपोर्ट