डीएनबी भारत डेस्क
इन दिनों एनएच पर सड़क हादसा में काफी वृद्धि हुई है जहां बुधवार को सुबह करीब साढ़े आठ बजे दिन में बरौनी रिफाइनरी थाना क्षेत्र अंतर्गत एक बड़ी सड़क हादसा हुआ ही था की बरौनी थाना क्षेत्र अंतर्गत बरौनी प्रखण्ड मुख्यालय मोतीचौक के समीप एनएच – 28 पर बुधवार की देर शाम करीब साढ़े आठ बजे एक अज्ञात वाहन के चपेटे में आ जाने से बाईक सवार एक युवक की मौत हो गई। घटना की सूचना पाते ही बरौनी थाना पुलिस एवं 102 एम्बुलेंस घटनास्थल पर पहुंची। जहां से बाईक सवार युवक को स्थानीय सरकारी अस्पताल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरौनी लाया गया जहां ड्युटी पर तैनात चिकित्सकों ने जांच उपरांत मृत घोषित कर दिया।

वहीं बरौनी थाना पुलिस पदाधिकारी पुलिस अवर निरीक्षक आलोक कुमार ने अग्रेत्तर कार्रवाई करते हुए शव को कब्जे में लेकर 102 एमवी एम्बुलेंस गाड़ी से शव को सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया। वहीं शव का शिनाख्त स्वजनों द्वारा समस्तीपुर जिला के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत भगवानपुर शेखू वार्ड नंबर -03 ,मुरलीधर इंडा निवासी लालो राय के उम्र क़रीब 35 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार के रूप में किया गया। वहीं इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष बरौनी विकास कुमार रंजन ने बताया कि बरौनी प्रखण्ड मुख्यालय मोतीचौक के समीप हुई सड़क हादसा में एक अज्ञात वाहन के चपेटे में आ जाने से बाईक सवार युवक सूरज कुमार गंभीर रूप से ज़ख्मी हो गया। जहां से पुलिस ने 102 एम्बुलेंस के सहयोग से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरौनी लाया जहां ड्युटी पर तैनात चिकित्सकों ने जांच उपरांत मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद शव को कब्जे में लेकर 102 एमवी एम्बुलेंस गाड़ी से शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया गया।
वहीं घटना के सन्दर्भ में जानकारी देते हुए मृतक सूरज कुमार के भाई अर्जुन कुमार ने बताया कि मृतक सूरज कुमार बेगूसराय जिले के मंझौल – बखरी पथ पर सड़क निर्माण कार्य में लगे मिक्सचर मशीन ऑपरेटर का कार्य समाप्त कर रोज की तरह वापस अपने घर दलसिंहसराय जा रहा था तभी बरौनी थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच -28 पर बरौनी प्रखण्ड मुख्यालय मोतीचौक के पास सड़क हादसा में अज्ञात वाहन के चपेटे में आ गया। उन्होंने बताया कि मृतक सूरज कुमार अपने पीछे विधवा पत्नी नेहा कुमारी, 3 वर्षीय पुत्री लाडो, 3 माह का एक दूध मुंहा लड़का सहित पूरे परिवार को अनाथ बनाकर चला गया। वह अपने परिवार का इकलौता कमाऊ सदस्य था ,जिसके चले जाने से परिवार के आगे भूखों मरने की नौबत आ गई है। परिवार के ऊपर दुःख का पहाड़ टूट पड़ा है।
वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि प्रायः इस ब्लैक स्पॉट पर सड़क हादसा होते रहता है पर एनएचएआई एवं परिवहन विभाग द्वारा अबतक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है जो काफी खेदजनक है। स्थानीय प्रशासन इस बात को गंभीरता से नहीं लेगी तो ना जाने और कितने लोगों को अपनी जान देकर इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी। वहीं थानाध्यक्ष विकास कुमार रंजन ने बताया कि पोस्टमार्टम उपरान्त पुलिस ने मृतक सूरज कुमार के शव को उसके पिता लालो राय, भाई अर्जुन कुमार एवं मुकेश महतों को सौंप दिया गया है। मामले में अबतक आवेदन पत्र प्राप्त नहीं हुआ है। मामले में एफआईआर यातायात थाना बेगूसराय में दर्ज होगा। पीड़ित परिवार द्वारा बरौनी थाना में आवेदन दिया जाएगा तो उसे यातायात थाना बेगूसराय को मामला दर्ज करने हेतु प्रतिवेदित कर दिया जाएगा
बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट
