समस्तीपुर: बिजली मिस्त्री की संदिग्ध स्थिति में मौत, इलाके में फैली सनसनी, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप

DNB Bharat Desk

- Sponsored Ads-

समस्तीपुर: शिवाजीनगर थाना क्षेत्र के परसा गांव के इजराहा चौर में सुबह एक बिजली मिस्त्री की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान गांव के ही संतोष कुमार झा के रूप में हुई है। परिवार ने इसे साजिश के तहत हत्या करार देते हुए उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। मृतक के भाई का बताना है कि देर रात संतोष को बिजली ठीक करने के लिए एक फोन कॉल आया था। इसके बाद वे अपने उपकरणों के साथ घर से निकले।

समस्तीपुर: बिजली मिस्त्री की संदिग्ध स्थिति में मौत, इलाके में फैली सनसनी, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप 2रात आठ बजे के बाद उनका मोबाइल फोन बंद हो गया। सुबह सात बजे तक जब उनका कोई पता नहीं चला तो परिजन चिंतित हो गए। सुबह संतोष की मां, जो शीतल पर्व के लिए उनके घर पहुंची थीं, ने बताया कि संतोष रात भर घर नहीं लौटा। इसी दौरान गांव वालों ने सूचना दी कि इजराहा चौर में एक शव पड़ा है। मौके पर पहुंचे परिजनों ने शव की शिनाख्त संतोष के रूप में की। मृतक के चचेरे भाई मिंटू झा ने बताया कि कुछ लोगों का कहना है कि संतोष की मौत करंट लगने से हुई। लेकिन यह विश्वास करना मुश्किल है। उन्होंने कहा, संतोष अनुभवी बिजली मिस्त्री था।अगर करंट से मौत हुई होती तो उसके हाथ में दस्ताने और पैर में विशेष चप्पलें होनी चाहिए थी।

समस्तीपुर: बिजली मिस्त्री की संदिग्ध स्थिति में मौत, इलाके में फैली सनसनी, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप 3लेकिन उसके सारे उपकरण बाइक पर ही मिले। हमें शक है कि उसकी हत्या कर शव को यहां लाकर फेंका गया। परिवार ने इसे सुनियोजित साजिश बताते हुए गहन जांच की मांग की है। घटना की सूचना मिलते ही शिवाजी नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया,

जहां पोस्मार्टम की प्रक्रिया के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।वही रोसड़ा डीएसपी सोनल कुमारी ने बताया की परिवार ने हत्या की आशंका जताई है, इसकी जांच की जा रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से मौत के कारणों का पता चलेगा।

Share This Article