डॉ राधाकृष्णन सिंह के पांचवें पुन तिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा में पुष्प अर्पित कर सभा को किया संबोधित
डीएनबी भारत डेस्क

वीरपुर प्रखंड क्षेत्र के गारा गांव में शनिवार को तेज प्रताप यादव डॉ राधाकृष्णन सिंह के पांचवें पुन तिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा चुनाव का समय आ गया है।आप लोगों को पता है कि चुनावी जनसभा में चाल वाज नेता लोग आते हैं और झुठा घोषणा कर आप लोगों को धोखा देते हुए चुनाव जीतने के वाद वादों से मुकर जाया करते हैं।
मैं लालू प्रसाद यादव का बेटा हूं।जो वादा करता हूं उसे पुरा भी करता हूं। मेरा उद्देश्य है बिहार से पलायन को रोकना यह मैं वादा करता हूं कि पलायण रोकने के लिए मैं काम करूंगा। इस से पहले उन्होंने स्वर्गीय राधा कृष्ण सिंह के तेल चित्र पर पुष्प अर्पित कर सभा को संबोधित किए। मौके पर हजारों लोग मौजूद थे।
बेगूसराय वीरपुर संवाददाता गोपल्लव झा की रिपोर्ट