डीएनबी भारत डेस्क
नववर्ष 2026 गुरुवार को हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड (एचयूआरएल) बरौनी इकाई प्रबंधन ने आदरणीय एमडी के सुझाव एवं इकाई प्रमुख नितिन सक्सेना के निर्देशानुसार बेगूसराय स्थित सदर अस्पताल में भर्ती मरीजों को गर्म कंबल वितरित किए।

इस पहल का उद्देश्य ठंड के मौसम में मरीजों को राहत प्रदान करना और उनके स्वास्थ्य एवं आराम का ध्यान रखना है। कार्यक्रम के दौरान एचयूआरएल बरौनी इकाई के वरिष्ठ अधिकारियों ने मरीजों से मुलाकात की और उन्हें कम्बल प्रदान किये। कंपनी प्रतिनिधियों ने कहा कि समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाना हमारी प्राथमिकता है और भविष्य में भी ऐसे जनकल्याणकारी कार्य जारी रहेंगे।

इस अवसर पर अस्पताल प्रशासन की ओर से उपाधीक्षक सदर अस्पताल बेगूसराय डा अखिलेश कुमार ने एचयूआरएल प्रबंधन का आभार व्यक्त किया और कहा कि इस तरह की पहल से मरीजों को काफी मदद मिलती है। इस अवसर पर एचयूआरएल के मुख्य प्रबंधक रवि कुमार सॉ के साथ अन्य प्रतिनिधि प्रमोद मिश्रा, राहुल यादव, राजेश समल, अशोक त्रिपाठी, संजय कुमार सिंह, गौरव कुमार सहित अन्य मौजूद रहे। इस आशय की जानकारी कारखाना प्रबंधक मनीष कुमार ने दिया।
बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट
