बेगूसराय सांसद सह केंद्रीय मंत्री ने वीरपुर में किया सामुदायिक भवन का उद्घाटन

DNB Bharat

14 लाख 55 हजार 811 रुपया से निर्मित सामुदायिक भवन का केन्द्रीय मंत्री सह बेगुसराय सांसद गिरिराज सिंह ने किया उद्घाटन।

डीएनबी भारत डेस्क 
बेगूसराय सांसद सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने वीरपुर में शुक्रवार को नवनिर्मित सामुदायिक भवन का उद्घाटन किया।इस भवन का निर्माण सांसद कोटे से स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के अंतर्गत किया गया। इसके निर्माण में 14 लाख 55 हजार 811 रुपया राशि खर्च किया गया।

बेगूसराय सांसद सह केंद्रीय मंत्री ने वीरपुर में किया सामुदायिक भवन का उद्घाटन 2

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यहां आमजनों की सुविधा हेतु सामुदायिक भवन का मांग वर्षो से किया जा रहा था। आज यह भवन निर्मित हो आमजनों की सेवा के लिए समर्पित हो गया।केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सामुदायिक भवन नहीं रहने से यहां के लोगों को सामूहिक कार्यक्रम करने को लेकर काफी परेशानी होती थी। जिसे ध्यान में रखते हुए और स्थानीय लोगों की मांग पर सामुदायिक भवन का निर्माण किया गया है।

- Sponsored Ads-

ग्रामीण सामुदायिक भवन का बेहतर से रख रखाव के साथ इसका समुचित साफ सफाई का ख्याल रखें। उन्होंने कहा कि हर क्षेत्र की समस्याओं को दूर करने की दिशा में वे लगातार कार्य किया जा रहा है। मौके पर नगर विधायक कुंदन कुमार,सांसद प्रतिनिधि अमरेंद्र कुमार अमर, कुंदन भारती, मृत्युंजय कुमार वीरेश, भाकपा जिला प्रवक्ता छोटेलाल सिंह, मंडल अध्यक्ष चुन्नू कुमार चंदन, मुखिया त्रिपुरारी कुमार, दीपक कुमार, सरपंच दयानंद झा, प्रमोद चौधरी, वीरपुर पश्चिम पंचायत के पूर्व मुखिया पंकज कुमार सिंह, पर्रा पंचायत के पूर्व मुखिया लाल बहादुर शर्मा, सुशील कुमार आदि मौजूद थे।

बेगूसराय वीरपुर संवाददाता गोपल्लव झा

TAGGED:
Share This Article