अग्निकांड में पीड़ित परिवारों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया जा रहा है – विरेन्द्र कुमार महतों

DNB Bharat Desk

सूचीबद्ध तरीके से काम हो ताकि कोई वंचित नहीं रहे – रामरतन सिंह।

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय जिले के बरौनी प्रखण्ड क्षेत्र अन्तर्गत मल्हीपुर दक्षिण पंचायत में सिमरिया घाट बिंद टोली के वार्ड संख्या 12 एवं 13 तथा 14 में गुरुवार को हुई एक भीषण अग्निकांड में दो सौ परिवारों के बीच राहत सामग्री का वितरण आरम्भ अपने कर कमलों से पूर्व विधायक वीरेंद्र कुमार महतों ने किया।

अग्निकांड में पीड़ित परिवारों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया जा रहा है – विरेन्द्र कुमार महतों 2उन्होंने कहा यह अग्निकांड एक विभिषिका की तरह आई और देखते ही देखते दुनियां ही उजाड़ दी। इससे पहले का मंज़र ही कुछ और था और अभी कुछ और ही हो गया है। कहा कि राज्य सरकार, जिला प्रशासन एवं स्थानीय प्रशासन सभी इस पर निकटतम से नज़र बनाए हुए हैं लोगों तक सरकार द्वारा मुहैया कराई जाने वाली सभी तरह की सुविधाओं को उपलब्ध कराई जाएगी।

- Sponsored Ads-

वहीं वितरण कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए स्थानीय विधायक रामरतन सिंह ने कहा कि स्थानीय प्रशासन सूचीबद्ध तरीके से काम करें ताकि कोई भी पीड़ित परिवार इस लाभ से वंचित नहीं रह जाएं। वहीं दूसरी तरफ आपदा की घड़ी में आगे बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया एनटीपीसी बरौनी, हर्ल कारखाना बरौनी एवं पैप्सी फैक्ट्री असुरारी बियाडा बरौनी ने। इन सभी प्रतिष्ठित प्रतिष्ठानों ने सामुदायिक कार्य के माध्यम से सूखा भोजन और अनाज थैला में पैक कर दिया।

अग्निकांड में पीड़ित परिवारों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया जा रहा है – विरेन्द्र कुमार महतों 3जिसका वितरण आगत अतिथियों ने अपने कर कमलों से किया। पैक थैला में चूरा, गुड़, कच्चा चावल, दाल,नमक आदि चीजें थी। वहीं आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की तरफ से स्थानीय प्रशासन द्वारा दो स्थानों पर सामुदायिक किचन शुरू कराया गया है। जिसमें चावल, दाल,चोखा एवं सब्जियों को खिलाया जा रहा है।यह सामुदायिक किचन अग्निकांड में पीड़ित परिवारों के बीच वार्ड संख्या 12 में आंगनवाड़ी केन्द्र पर तथा दुसरा सिंघों महतों के दरवाज़ा पर चलाया जा रहा है तथा शुद्ध पेयजल की आपूर्ति किया जा रहा है।

इस अवसर पर विधायक रामरतन सिंह, पूर्व विधायक वीरेंद्र कुमार महतों, पूर्व एमएलसी रजनीश कुमार, एनटीपीसी बरौनी के अधिकारी अरविंद पाण्डेय, हर्ल कारखाना बरौनी के मनीष कुमार, बीडीओ वीरेंद्र कुमार सिंह,अंचल अधिकारी सुजीत सुमन, थानाध्यक्ष चकिया ओपी दिवाकर प्रसाद सिंह, राजस्व पदाधिकारी धीरज कुमार, अंचल निरीक्षक मुरारी प्रसाद सिंह, राजस्व कर्मचारी रामसागर पासवान, मंजेश कुमार, राजेश कुमार, स्थानीय मुखिया रामाश्रय निषाद, सरपंच रामबदन महतों, पूर्व मुखिया रामजतन निषाद उर्फ रंजीत कुमार, मुंशी भरत कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।

बेगूसराय बीहट संवादाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट

Share This Article