समस्तीपुर: चर्चित युवा समाजसेवी भाई राजू साहनी की टीम ने पीड़ित परिवार से मिलकर उपलब्ध करायी राहत सामग्री

DNB Bharat Desk

- Sponsored Ads-

समस्तीपुर। जिले के उजियारपुर थाना अंतर्गत पतैली पूर्वी पंचायत के एकशिला वार्ड 13 निवासी, स्वर्गीय चंदन कुमार पासवान के परिजन से मिलने, जिला के चर्चित युवा समाजसेवी भाई राजू साहनी टीम के लोग पहुंचे। जहां उन्होंने पीड़ित परिवार परिवार से मुलाकात किया तथा, उनका हालचाल जाना! साथ ही पीड़ित परिवार को करीब 20-25 हजार की राहत सामग्री भी उपलब्ध कराया। इस दौरान मौके पर मौजूद स्थानीय ग्रामीण सह पतैली पूर्वी सरपंच रामचन्द्र पासवान ने बताया कि, उनके पंचायत के एकशिला वार्ड 13 निवासी चंदन पासवान, सरायरंजन थाना क्षेत्र स्थित अपने ससुराल गए हुए थे।

समस्तीपुर: चर्चित युवा समाजसेवी भाई राजू साहनी की टीम ने पीड़ित परिवार से मिलकर उपलब्ध करायी राहत सामग्री 2जहां उनकी पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी। मृतक अकेला घर का कमाउ सदस्य था। उसी के भरोसे उसका पुरा परिवार चलता था। उसके परिवार में कुल चार लोग हैं। मृतक की पत्नी व तीन छोटे छोटे बच्चे। जिसकी सुचना उन्होंने जिले के चर्चित युवा समाजसेवी उजियारपुर प्रखंड के भगवानपुर कमला गांव निवासी, भाई राजू साहनी को दिया गया। जिसके बाद उन्होंने अपने टीम के लोगों को भेजकर मृतक की पत्नी को करीब 20-25 हजार रूपए की राहत सामग्री उपलब्ध करायी गयी है।

समस्तीपुर: चर्चित युवा समाजसेवी भाई राजू साहनी की टीम ने पीड़ित परिवार से मिलकर उपलब्ध करायी राहत सामग्री 3वही इस संबंध में युवा समाजसेवी भाई राजू साहनी के टीम मेंबर रामश्रेष्ठ साहनी का बताना है कि, पुर्व की भांति आज भी उनलोगों ने, उजियारपुर प्रखंड मुख्यालय से सटे पतैली पुर्वी पंचायत के एकशिला वार्ड 13 में मृतक चंदन पासवान के परिजनों को 25 हजार रूपए की राहत सामग्री उपलब्ध कराया है। आगे भी वह लोग पीड़ित परिवार के साथ रहेंगे। वहीं जिले के चर्चित युवा समाजसेवी भाई राजू साहनी का बताना है कि, इस तरह की घटना व हादसा जिसमें किसी घर के कमाउ सदस्य की मौत हो जाती है। घटना के बारे में सुचना पाकर उन्हें काफी तकलीफ महसुस होता है।

समस्तीपुर: चर्चित युवा समाजसेवी भाई राजू साहनी की टीम ने पीड़ित परिवार से मिलकर उपलब्ध करायी राहत सामग्री 4किसी भी परिवार के कमाउ सदस्य की मौत के बाद उस परिवार पर क्या बीतती होगी, सोचकर उनकी रूह तक कांप जाती है। इसलिए उन्होंने जब से होश संभाला है, इस तरह के पीड़ित परिवार की वह हमेशा सहायता करने के मामले में सबसे आगे रहते हैं। इस तरह की सैकड़ों घटनाओं के पीड़ित परिवार को उन्होंने अपने निजी कोष से सहायता उपलब्ध कराया है। अब चाहे वह सहायता किसी गरीब परिवार के बेटी की शादी में करनी हो, या किसी अग्णिपिड़ित परिवार की सहायता करनी हो! किसी हादसे में मरने वाले व्यक्ति के पिड़ित परिवार को सहायता पहुंचानी हो या किसी अपराधी के हांथों मरने वाले किसी व्यक्ति के परिवार की सहायता करनी हो! वह और उनकी अनुपस्थिति में उनकी टीम हमेशा तत्पर रहती है। ज्यादा मामलों में वह तथा उनकी टीम घटना/हादसा के करीब 24 घंटों के अंदर पिड़ित परिवार तक सहायता पहुंचा देती है।

समस्तीपुर: चर्चित युवा समाजसेवी भाई राजू साहनी की टीम ने पीड़ित परिवार से मिलकर उपलब्ध करायी राहत सामग्री 5ताजा घटना में भी उनके पैतृक प्रखंड मुख्यालय से सटे गांव पतैली पुर्वी एकशिला गांव की है। जहां एक युवक को उसके ससुराल में पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी थी। जिसकी सुचना मिलने के बाद उन्होंने तत्काल अपने टीम के लोगों को मृतक चंदन पासवान के पिड़ित परिवारवालों से मिलने के लिए भेजकर, अपने निजि कोष से 20-25 हजार की राहत सामग्री उपलब्ध करा दिया है, और आने वाले दिनों में भी वह पिड़ित परिवार के साथ रहेंगे। इस दौरान उन्होंने यह भी बताया कि, उन्होंने सरायरंजन थानाध्यक्ष से सरकारी मोबाइल फोन पर कॉल करके घटना की जानकारी लेना चाहा था, लेकिन उनका नंबर आउट ऑफ नेटवर्क कवरेज एरिया रहने के कारण घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी नही मिल पायी।

समस्तीपुर: चर्चित युवा समाजसेवी भाई राजू साहनी की टीम ने पीड़ित परिवार से मिलकर उपलब्ध करायी राहत सामग्री 6

मौके पर मौके पर राजू सहनी टीम के सदस्यों में भगवानपुर कमला पंचायत के सरपंच पति जयराम साहनी, श्रीराम साहनी, पतैली पुर्वी सरपंच रामचन्द्र पासवान, पंकज कुमार, रामश्रेष्ठ साहनी, सुजित कुमार, चन्दन साहनी, बैजनाथ सहनी, कैलाश सहनी, राजेश कुमार सिंह, वरुण कुमार राय, सियाराम राय, रंजीत प्रसाद, हरेंद्र साहनी, सुखलाल साहनी, नकुल साहनी, मदन साहनी, बटोरन साहनी, समाजिक कार्यकर्ता अरविन्द कुमार राय, चंद्रकांत सिंह, ललित कुमार सिंह, कपिल पासवान सुरेन्द्र महतो आदि मौजूद थे।

Share This Article