समस्तीपुर: बूढ़ी गंडक किनारे सट्टेबाजी का ‘खुला खेल’, झोपड़ी में सज रही जुए की महफिल, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ सट्टे का वीडियो

DNB Bharat Desk

समस्तीपुर नगर थाना क्षेत्र के दुर्गा स्थान स्थित बूढ़ी गंडक नदी के किनारे धड़ल्ले से सट्टा (जुआ) का खेल होने का मामला सामने आया है जिसका वीडियो बड़ी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

- Sponsored Ads-

वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि झोंपड़ी नुमा एक मकान में टेबुल कुर्सी लगाकर एक युवक बैठा हुआ जो कि ग्राहकों से ऑर्डर लेते हुए कागज पर लिखकर दे रहा है।सूत्रों की माने तो शहर के कई अन्य जगहों पर भी सट्टेबाजी का खेल चल रहा है और पुलिस प्रशासन मौन साधे बैठी है। सूत्रों का ये भी बताना है कि पुलिस की मिलीभगत से शहर के विभिन्न जगहों पर सट्टेबाजी का खेल चल रहा है।

समस्तीपुर: बूढ़ी गंडक किनारे सट्टेबाजी का 'खुला खेल', झोपड़ी में सज रही जुए की महफिल, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ सट्टे का वीडियो 2लोगों का बताना है कि सट्टा का लत इतना खराब होता है कि लोग इसे खेलने के लिए  अपने घरों का सामान तक बेच देते है या फिर जघन्य अपराध करते हैं।बताया जाता है कि इस खेल को खेलने वाले अधिकांश गरीब तबके के लोग होते हैं जिनके घरों में सही से चूल्हा भी नहीं जलता है।

समस्तीपुर: बूढ़ी गंडक किनारे सट्टेबाजी का 'खुला खेल', झोपड़ी में सज रही जुए की महफिल, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ सट्टे का वीडियो 3हालांकि हो रहे इस वायरल वीडियो की पुष्टि D N B Bharat नही करता है।अब देखने वाली बात यह होगी कि इस वायरल हो रहे वीडियो पर प्रशासन क्या कार्रवाई करती है?

Share This Article