डीएनबी भारत डेस्क
सामुदायिक स्वास्थ्य केंन्द्र बछवाड़ा में कार्यरत स्वास्थ्य कर्मी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में सीएचसी बछवाड़ा का परिवार नियोजन काउंसलर गुलशन कुमार का है। जो नशे की हालत में अस्पताल में कभी फ़र्स पर सो जाता है तो कभी अस्पताल के काउंटर पर सो जाता है। और कुछ बोलते नजर आ रहा है इसी दौरान किसी ने इसका वीडियो बना लिया, जो अब वायरल हो रहा है।

कुछ स्वास्थ्य कर्मी का कहना है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बछवाड़ा परिसर में शाम होते ही परिवार नियोजन काउंसलर शराब के नशे में धुत्त हो जाता है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इस कदर दबदबा बनाये हुए है कि डर से कोई भी स्वास्थ्य कर्मी विरोध करने से भी डरता है। स्वास्थ्य कर्मी का कहना है कि उक्त स्वास्थ्य कर्मी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के नजदीकी बताया जा रहा है। उक्त स्वास्थ्य कर्मी अपने कार्य में कम और प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के ऑफिस में ज्यादा नजर आते है।
स्वास्थ्य कर्मी अपने दबे जुवान में बताते हैं कि उक्त स्वास्थ्य कर्मी का ड्यूटी सुबह आठ बजे से दो बजे तक है लेकिन ये देर रात तक अस्पताल में ही रहता है। इसका प्रमाण अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे में जांच किया जा सकता है। स्वास्थ्य कर्मी के मामले को लेकर जब प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अनिल कुमार शर्मा से बात की गयी तो उन्होंने बताया कि परिवार नियोजन काउंसलर का वीडियो सामने आया है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
बेगूसराय बछवाड़ा संवाददाता मनोज कुमार राहुल की रिपोर्ट