सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछवाड़ा में शराब के नशे में धुत्त स्वास्थ्य कर्मी का वीडियो हुआ वायरल

DNB Bharat Desk

सामुदायिक स्वास्थ्य केंन्द्र बछवाड़ा में कार्यरत स्वास्थ्य कर्मी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में सीएचसी बछवाड़ा का परिवार नियोजन काउंसलर गुलशन कुमार का है। जो नशे की हालत में अस्पताल में कभी फ़र्स पर सो जाता है तो कभी अस्पताल के काउंटर पर सो जाता है। और कुछ बोलते नजर आ रहा है इसी दौरान किसी ने इसका वीडियो बना लिया, जो अब वायरल हो रहा है।

- Sponsored Ads-

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछवाड़ा में शराब के नशे में धुत्त स्वास्थ्य कर्मी का वीडियो हुआ वायरल 2कुछ स्वास्थ्य कर्मी का कहना है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बछवाड़ा परिसर में शाम होते ही परिवार नियोजन काउंसलर शराब के नशे में धुत्त हो जाता है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इस कदर दबदबा बनाये हुए है कि डर से कोई भी स्वास्थ्य कर्मी विरोध करने से भी डरता है। स्वास्थ्य कर्मी का कहना है कि उक्त स्वास्थ्य कर्मी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के नजदीकी बताया जा रहा है।  उक्त स्वास्थ्य कर्मी अपने कार्य में कम और प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के ऑफिस में ज्यादा नजर आते है।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछवाड़ा में शराब के नशे में धुत्त स्वास्थ्य कर्मी का वीडियो हुआ वायरल 3स्वास्थ्य कर्मी अपने दबे जुवान में बताते हैं कि उक्त स्वास्थ्य कर्मी का ड्यूटी सुबह आठ बजे से दो बजे तक है लेकिन ये देर रात तक अस्पताल में ही रहता है।  इसका प्रमाण अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे में जांच किया जा सकता है। स्वास्थ्य कर्मी के मामले को लेकर जब प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अनिल कुमार शर्मा से बात की गयी तो उन्होंने बताया कि परिवार नियोजन काउंसलर का वीडियो सामने आया है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

Share This Article