वीडियो में चौकीदार अपने कमर में विदेशी शराब की बोतल लगाए नजर आ रहा है। वहीं, दूसरे वीडियो में वह डिस्पोजल गिलास में शराब का पैग बनाते हुए दिखाई दे रहा है।
डीएनबी भारत डेस्क

समस्तीपुर:राज्य में शराबबंदी है और जिले के पटोरी थाना के एक चौकीदार का शराब संग वीडियो वायरल हो रहा है। चौकीदार का शराब के साथ दो वीडियो वायरल हुआ है। एक वायरल वीडियो में चौकीदार अपने कमर में विदेशी शराब की बोतल लगाए नजर आ रहा है। वहीं, दूसरे वीडियो में वह डिस्पोजल गिलास में शराब का पैग बनाते हुए दिखाई दे रहा है।
हालांकि,D N B भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। बता दें कि वीडियो में चौकीदार वीडियो बनाने वाले शख्स को गाली देते हुए भी सुनाई पड़ रहा है। दोनों वीडियो सामने आने के बाद पूरे पटोरी क्षेत्र में आक्रोश है। दबी जुबान में लोगों का कहना है कि जब थाना का चौकीदार ही खुलेआम शराब के साथ नजर आएगा तो शराबबंदी का कोई मतलब नहीं रह जाएगा। इस वायरल वीडियो ने पुलिस की कार्यशैली और जिले में शराबबंदी की हकीकत खोल कर रख दी है।

वहीं, इस संबंध में पटोरी एसडीपीओ बीके मेधावी ने बताया कि वीडियो उनके पास भी आया है। उसकी जांच की जाएगी और जो भी दोषी पाए जाएंगे उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। बता दें यह कोई पहला मौका नहीं है जब चौकीदार का शराब के साथ वीडियो वायरल हुआ है। इससे पहले पिछले महीने ही 24 जुलाई को घटहो थाना के चौकीदार के मिलीभगत से शराब की गाड़ी को पार कराने एवं शराब कारोबारी से पैसा लेकर शराब बिक्री करने से संबंधित वायरल एक आडियो व वीडियो सामने आया था।
उस वीडियो में एक महिला के द्वारा कहा जा रहा था कि थाने के चौकीदार ने शराब बेचवाने को लेकर दस हजार रुपए लिये हैं। वहीं दूसरी ओर शराब की गाड़ी को पार कराने के लिए चौकीदार एवं गाड़ी चालक का भी एक आडियो सामने आया था। हालांकि, उसकी भी पुष्टि डीएनबी भारत नहीं करता है।
समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट