प्रियंका कुमारी ने इसे अपने विरोधियों की साजिश बताया है तथा उन्होंने कहा है कि अगर वायरल करने वालों के द्वारा उनसे माफी नहीं मांगी गई तो वह कानूनी कार्रवाई करने के लिए भी बाध्य होंगे
डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय नगर निगम क्षेत्र के सबसे कम उम्र की वार्ड पार्षद प्रियंका कुमारी एक तरफ जहां एक बार फिर सुर्खियों में है तो वहीं दूसरी ओर उन्होंने आहत होकर कानूनी कार्रवाई की बात भी कही है। दरअसल वार्ड 21 की वार्ड पार्षद प्रियंका कुमारी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया गया।
जिसमें उन्हें सिगरेट पीते हुए एवं हुक्का पीते हुए देखा गया। हालांकि प्रियंका कुमारी ने खंडन करते हुए कहा यह वीडियो उस वक्त की है जब वह वार्ड पार्षद नहीं थी और कॉलेज में पढ़ाई करती थी। मजाक मजाक में ही साथियों के साथ उक्त वीडियो को बनाया गया था ।
लेकिन हाल के दिनों में कुछ यूट्यूब चैनल एवं शरारती लोगों के द्वारा उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर उन्हें बदनाम करने का प्रयास किया गया है । प्रियंका कुमारी ने इसे अपने विरोधियों की साजिश भी बताया है तथा उन्होंने कहा है कि अगर वायरल करने वालों के द्वारा उनसे माफी नहीं मांगी गई तो वह कानूनी कार्रवाई करने के लिए भी बाध्य होंगे ।
डीएनबी भारत डेस्क