डीएनबी भारत इस वीडियो का पुष्टि नही करता
डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय मे थाने मे रील का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जो चर्चा का विषय बना हुआ है।जिसके बाद पुलिस प्रशासन के बीच सवाल पैदा होता है।”तोहरा चलते सबके सिखाईब, सबके अपना शासन से । मजनुआ तोहर डरे ना पगली पुलिस प्रशासन से।।” भोजपुरी गाने के धुन पर तेजी से वायरल हो रहा है यह वीडियो पुलिसिया व्यवस्था की पोल खोलने के लिए काफी है। देखा जाए तो हाल के दिनों में क्राइम कंट्रोल को लेकर बेगूसराय की पुलिस सवालों के घेरे में रही है और भोजपुरी गाने की धुन पर रील बना रही यह युवती सरेआम पुलिस को आइना दिखा रही है।
वायरल वीडियो बेगूसराय जिले के बखरी थाना का बताया जा रहा है और वायरल वीडियो में रील बना रही युवती किसी पुलिसकर्मी का ही रिश्तेदार बताई जा रही है। इतना ही नहीं तस्वीरों में देख सकते है कि जब युवती रील बना रही है तो पीछे बैठे पुलिसकर्मी भी इसका मजा ले रहे हैं और किसी ने भी इसे रोकने की कोशिश नहीं की। गौरतलब है कि बिहार के डीजीपी के द्वारा सख्त निर्देश दिया गया है की पुलिस कर्मी एवं पुलिस संसाधनों के साथ रील बनाना सख्त मना है। बावजूद इसके पुलिस कर्मी के रिश्तेदार होने की धौंस में यह युवती सरेआम रील बना रही है जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है ।
हालांकि हम इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करते । लेकिन जिस तरह से थाने के अंदर घुसकर युवती रील बना रही है वह कहीं ना कहीं अपने आप में एक बड़ा सवाल खड़ा कर रही है।सोशल मीडिया पर एक युवती का बखरी थाना परिसर में रील बनाते हुए वीडियो वायरल हुआ है जिसके संबंध में पुलिस टीम के द्वारा जाँच-पड़ताल की जा रही है । वही पुलिस का कहना है की वायरल वीडियो मामले मे बखरी थाने की पुलिस ने जांच पड़ताल की, जांच के दौरान पता चला की युवती बखरी थाना क्षेत्र के अठखुट्टी की है।
करीब एक वर्ष पूर्व थाने के निकट मंदिर मे पुजा करने आयी थी और थाना परिसर मे घुसकर रील बना ली और वीडियो वायरल कर दी बना ली थी। उसी वीडियो को वायरल किया गया है।पुलिस अधीक्षक बेगूसराय के द्वारा उक्त मामलें को गंभीरता से लेते हुए निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बखरी के नेतृत्व में बखरी थाने की पुलिस टीम के द्वारा वायरल वीडियो मामलें में छानबीन करते हुए विधिसम्मत आवश्यक अग्रतर कार्रवाई निर्देश दिया है।
डीएनबी भारत डेस्क