खौफ के साए में बेटियां: समस्तीपुर में नशेड़ियों से तंग आकर युवती ने वायरल किया वीडियो, पुलिसिया दावों की खुली पोल

DNB Bharat Desk

समस्तीपुर शहर में नशे के खिलाफ चल रही कार्रवाई के दावों के बीच एक बार फिर हकीकत सामने आई है। नगर थाना क्षेत्र के बाईपास किनारे बूढ़ी गंडक ढाब में अवैध शराब, ब्राउन शुगर समेत अन्य नशीले पदार्थों के खुलेआम कारोबार हो रहे हैं। 

- Sponsored Ads-

स्थानीय लोगों का कहना है कि यह धंधा लंबे समय से चल रहा है, लेकिन प्रभावी कार्रवाई के अभाव में नशे का नेटवर्क लगातार मजबूत होता जा रहा है। इसी इलाके की एक युवती ने मनचलों और नशेड़ियों की हरकतों से तंग आकर खुद वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।वीडियो में ढाबों के आसपास संदिग्ध गतिविधियां, नशे में धुत युवक और महिलाओं से अभद्रता जैसे दृश्य दिख रहा रहा है। 

खौफ के साए में बेटियां: समस्तीपुर में नशेड़ियों से तंग आकर युवती ने वायरल किया वीडियो, पुलिसिया दावों की खुली पोल 2हालांकि वायरल वीडियो की पुष्टि डीएनबी भारत नहीं करती है। बताया जा रहा है कि बाइपास किनारे देर शाम से रात तक नशेड़ियों का जमावड़ा लगा रहता है। इधर से गुजरने वाली महिलाओं और लड़कियों का गुजरना मुश्किल हो गया है। आए दिन छींटाकशी, अश्लील टिप्पणियां और डराने-धमकाने की घटनाएं सामने आती रही हैं। इन्हीं हालात से आजिज आकर युवती ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, ताकि प्रशासन का ध्यान इस ओर जाए।

 राज्य में पूर्ण शराबबंदी लागू होने के बावजूद जिले में अवैध शराब और ब्राउन शुगर जैसे नशीले पदार्थों का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा। बाईपास क्षेत्र में स्थित ढाबे कथित तौर पर इन धंधों के सुरक्षित अड्डे बने हुए हैं, जहां बाहरी इलाकों से आने वाले लोग आसानी से नशे की सामग्री हासिल कर लेते हैं। नशे के बढ़ते कारोबार पर रोक लगाने के लिए जिले में नारकोटिक्स सेल का गठन किया गया है। 

खौफ के साए में बेटियां: समस्तीपुर में नशेड़ियों से तंग आकर युवती ने वायरल किया वीडियो, पुलिसिया दावों की खुली पोल 3बावजूद इसके अब तक ब्राउन शुगर के बड़े गिरोह तक पुलिस नहीं पहुंच पाई है। समय-समय पर छोटे तस्करों की गिरफ्तारी और मामूली बरामदगी जरूर होती है, लेकिन इसके पीछे काम कर रहे संगठित नेटवर्क पर हाथ डालने में पुलिस नाकाम दिख रही है।

समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलाम की रिपोर्ट

Share This Article