डीएनबी भारत डेस्क
समस्तीपुर शहर में नशे के खिलाफ चल रही कार्रवाई के दावों के बीच एक बार फिर हकीकत सामने आई है। नगर थाना क्षेत्र के बाईपास किनारे बूढ़ी गंडक ढाब में अवैध शराब, ब्राउन शुगर समेत अन्य नशीले पदार्थों के खुलेआम कारोबार हो रहे हैं।

स्थानीय लोगों का कहना है कि यह धंधा लंबे समय से चल रहा है, लेकिन प्रभावी कार्रवाई के अभाव में नशे का नेटवर्क लगातार मजबूत होता जा रहा है। इसी इलाके की एक युवती ने मनचलों और नशेड़ियों की हरकतों से तंग आकर खुद वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।वीडियो में ढाबों के आसपास संदिग्ध गतिविधियां, नशे में धुत युवक और महिलाओं से अभद्रता जैसे दृश्य दिख रहा रहा है।
हालांकि वायरल वीडियो की पुष्टि डीएनबी भारत नहीं करती है। बताया जा रहा है कि बाइपास किनारे देर शाम से रात तक नशेड़ियों का जमावड़ा लगा रहता है। इधर से गुजरने वाली महिलाओं और लड़कियों का गुजरना मुश्किल हो गया है। आए दिन छींटाकशी, अश्लील टिप्पणियां और डराने-धमकाने की घटनाएं सामने आती रही हैं। इन्हीं हालात से आजिज आकर युवती ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, ताकि प्रशासन का ध्यान इस ओर जाए।
राज्य में पूर्ण शराबबंदी लागू होने के बावजूद जिले में अवैध शराब और ब्राउन शुगर जैसे नशीले पदार्थों का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा। बाईपास क्षेत्र में स्थित ढाबे कथित तौर पर इन धंधों के सुरक्षित अड्डे बने हुए हैं, जहां बाहरी इलाकों से आने वाले लोग आसानी से नशे की सामग्री हासिल कर लेते हैं। नशे के बढ़ते कारोबार पर रोक लगाने के लिए जिले में नारकोटिक्स सेल का गठन किया गया है।
बावजूद इसके अब तक ब्राउन शुगर के बड़े गिरोह तक पुलिस नहीं पहुंच पाई है। समय-समय पर छोटे तस्करों की गिरफ्तारी और मामूली बरामदगी जरूर होती है, लेकिन इसके पीछे काम कर रहे संगठित नेटवर्क पर हाथ डालने में पुलिस नाकाम दिख रही है।
समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलाम की रिपोर्ट