छबीलापुर थाना क्षेत्र लोदीपुर पंचायत पंचायत सरकार भवन की घटना
डीएनबी भारत डेस्क

छबिलपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत चर्चित लोदीपुर नरसंहार कांड के मुख्य गवाह मिंटू कुमार उर्फ मिठू यादव का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है। मृतक की पहचान लोदीपुर गांव निवासी परसुराम यादव के 35 वर्षीय पुत्र के रूप में हुई है। परिवार के अनुसार, मिंटू 1 मई से लापता थे।
परिजनों ने उन्हें काफी खोजा लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद इस बाबत थाना में गुमशुदगी की लिखित शिकायत भी दर्ज कराई गई थी। शनिवार को उस समय सनसनी फैल गई जब लोदीपुर पंचायत सरकार भवन के महिला शौचालय के गेट पर एक व्यक्ति का शव गमछा से लटका हुआ मिला। मृतक मिंटू यादव लोदीपुर नरसंहार के मुख्य गवाह थे। परिवार के लोगों का कहना है कि नरसंहार की उस वीभत्स घटना में नौ लोगों को गोली मारी गई थी और मिंटू भी घायल हुए थे।
इस मामले में 16 मई को मिंटू की गवाही सीजीएम कोर्ट में होनी थी। ऐसे समय में उनका इस तरह से लापता हो जाना और फिर शव का संदिग्ध हालत में मिलना हत्या की आशंका को बल देता है।फिलहाल पूरे गांव में दहशत का माहौल है और लोग इस घटना को लेकर बेहद आक्रोशित हैं। पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है।
डीएनबी भारत डेस्क