स्टार्ट होते ही चालक के ऊपर चढ़ा पहिया, जहानाबाद का था रहने वाला था चालक
डीएनबी भारत डेस्क
समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के अजना पंचायत के मधुवन गांव के पास निर्माणाधीन एक्सप्रेस-वे पर एक पानी टैंकर चालक की मौत हो गई। चालक अपनी खराब गाड़ी को ठीक करने का प्रयास कर रहा था, तभी यह हादसा हुआ।जानकारी के अनुसार, टैंकर का सेल्फ स्टार्ट खराब था और वह सड़क किनारे खड़ा था।

चालक ने इंजन का सेल्फ ठीक करने की कोशिश की। इसी दौरान गाड़ी अचानक स्टार्ट हो गई। टैंकर गियर में खड़ा होने के कारण स्टार्ट होते ही तेजी से आगे उछला और चालक के ऊपर से आगे का पहिया गुजर गया। इस हादसे में चालक की मौके पर ही दबकर मौत हो गई। मृतक की पहचान जहानाबाद जिले के मुकदूमपुर थाना क्षेत्र के नसरतपुर गांव निवासी 37 वर्षीय रवि कुमार के रूप में हुई है।
कल्याणपुर पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया चालक की मौत खराब गाड़ी ठीक करते समय टैंकर के आगे के पहिए से कुचलकर हुई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया गया। सूचना मिलने पर पहुंचे परिजनों को शव सौंप दिया गया है।
समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट
