समस्तीपुर: निर्माणाधीन एक्सप्रेस-वे पर दर्दनाक हादसा, अपनी ही गाड़ी के पहिए के नीचे दबने से चालक की मौत

DNB Bharat Desk

समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के अजना पंचायत के मधुवन गांव के पास निर्माणाधीन एक्सप्रेस-वे पर एक पानी टैंकर चालक की मौत हो गई। चालक अपनी खराब गाड़ी को ठीक करने का प्रयास कर रहा था, तभी यह हादसा हुआ।जानकारी के अनुसार, टैंकर का सेल्फ स्टार्ट खराब था और वह सड़क किनारे खड़ा था।

- Sponsored Ads-

समस्तीपुर: निर्माणाधीन एक्सप्रेस-वे पर दर्दनाक हादसा, अपनी ही गाड़ी के पहिए के नीचे दबने से चालक की मौत 2चालक ने इंजन का सेल्फ ठीक करने की कोशिश की। इसी दौरान गाड़ी अचानक स्टार्ट हो गई। टैंकर गियर में खड़ा होने के कारण स्टार्ट होते ही तेजी से आगे उछला और चालक के ऊपर से आगे का पहिया गुजर गया। इस हादसे में चालक की मौके पर ही दबकर मौत हो गई। मृतक की पहचान जहानाबाद जिले के मुकदूमपुर थाना क्षेत्र के नसरतपुर गांव निवासी 37 वर्षीय रवि कुमार के रूप में हुई है।

समस्तीपुर: निर्माणाधीन एक्सप्रेस-वे पर दर्दनाक हादसा, अपनी ही गाड़ी के पहिए के नीचे दबने से चालक की मौत 3कल्याणपुर पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया चालक की मौत खराब गाड़ी ठीक करते समय टैंकर के आगे के पहिए से कुचलकर हुई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया गया। सूचना मिलने पर पहुंचे परिजनों को शव सौंप दिया गया है।

Share This Article