चंडी थानां क्षेत्र के दस्तूरपर गांव घटना.
डीएनबी भारत डेस्क
चंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत दस्तूरपर गांव के पास दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। अनियंत्रित होकर एक पिकअप वाहन पलट गया, जिससे एक 55 वर्षीय महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए।

मिली जानकारी के अनुसार नवादा जिले के रहने वाले एक ही परिवार के लोग पिकअप वाहन पर सवार होकर गंगा स्नान के लिए फतुहा जा रहे थे। बताया जाता है कि जैसे ही वाहन दस्तूरपर गांव के पास पहुंचा, सामने से आ रहे एक ट्रक ने अचानक पिकअप वाहन को चकमा दे दिया। इससे चालक का संतुलन बिगड़ गया और पिकअप सड़क किनारे पलट गई।
इस हादसे में 55 वर्षीय महिला शिला देवी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं वाहन पर सवार एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से बिहार शरीफ मॉडल अस्पताल पहुंचाया गया। जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद 6 घायलों की स्थिति गंभीर देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है,
जबकि अन्य घायलों का इलाज मॉडल अस्पताल में जारी है।परिजनों ने बताया कि हाल ही में उनके घर में श्राद्ध कर्म का आयोजन हुआ था। श्राद्ध कार्य संपन्न होने के बाद पूरे परिवार ने गंगा स्नान का कार्यक्रम तय किया था और उसी क्रम में वे फतुहा जा रहे थे, तभी यह हादसा हो गया।
डीएनबी भारत डेस्क