“माँ के नाम पौधा रोपण और दूसरी तरफ जंगलों की बिक्री”, माले ने सरकार की दोहरी नीति पर उठाए सवाल
डीएनबी भारत डेस्क

समस्तीपुर:भाकपा माले के झंडे-बैनर तले समस्तीपुर शहर के मालगोदाम चौक से रविवार को “अरावली बचाओ मार्च” निकला गया जो बाजार भ्रमण के पश्चात स्टेशन चौक पर सभा में तब्दील हो गया।
इस अवसर पर भाकपा माले के प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि दिल्ली का फेफड़ा कहा जाने वाले अरावली पहाड़ समेत जल-जंगल-जमीन को साज़िश के तहत अडानी-अंबानी के हाथों बेचने पर रोक लगाने की मांग की साथ ही पर्यावरण बचाने के लिए लोगों से आगे आकर संघर्ष चलाने का आह्वान किया।
उ
न्होंने कहा कि देश मे लगातार पेड़ पौधे जंगल की बिक्री और कटाई इस सरकार मे लगातार जारी हैं!सरकार एक बार माँ के नाम पौधा रोपण करते हैं तो वही दूसरी तरफ लाखो पेड़ वाले जंगल अडानी अम्बानी और फैक्ट्री लगाने को कौड़ी के भाव बेच रहे हैं!
दे
श मे लगातार पौधा की कमी पहले से हैं और 10 सालो मे तो ऐसा कार्य सरकार कर रही हैं जैसे जानी दुश्मन होते हैं वैसे जगल जमीन पर पौधे को नष्ट की जा रही हैं!मौके पर काफी संख्या में लोग मौजूद थे।
समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट