समस्तीपुर: अरावली बचाने के लिए भाकपा माले का प्रदर्शन, ‘जल-जंगल-जमीन’ को बचाने की हुंकार

DNB Bharat Desk
- Sponsored Ads-

समस्तीपुर:भाकपा माले के झंडे-बैनर तले समस्तीपुर शहर के मालगोदाम चौक से रविवार को “अरावली बचाओ मार्च” निकला गया जो बाजार भ्रमण के पश्चात स्टेशन चौक पर सभा में तब्दील हो गया।

 इस अवसर पर भाकपा माले के प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह  ने  कहा कि दिल्ली का फेफड़ा कहा जाने वाले अरावली पहाड़ समेत जल-जंगल-जमीन को साज़िश के तहत अडानी-अंबानी के हाथों बेचने पर रोक लगाने की मांग की साथ ही पर्यावरण बचाने के लिए लोगों से आगे आकर संघर्ष चलाने का आह्वान किया।

 उसमस्तीपुर: अरावली बचाने के लिए भाकपा माले का प्रदर्शन, 'जल-जंगल-जमीन' को बचाने की हुंकार 2न्होंने कहा कि देश मे लगातार पेड़ पौधे जंगल की बिक्री और कटाई इस सरकार मे लगातार जारी हैं!सरकार एक बार माँ के नाम पौधा रोपण करते हैं तो वही दूसरी तरफ लाखो पेड़ वाले जंगल अडानी अम्बानी और फैक्ट्री लगाने को कौड़ी के भाव बेच रहे हैं!

 देसमस्तीपुर: अरावली बचाने के लिए भाकपा माले का प्रदर्शन, 'जल-जंगल-जमीन' को बचाने की हुंकार 3श मे लगातार पौधा की कमी पहले से हैं और 10 सालो मे तो ऐसा कार्य सरकार कर रही हैं जैसे जानी दुश्मन होते हैं वैसे जगल जमीन पर पौधे को नष्ट की जा रही हैं!मौके पर काफी संख्या में लोग मौजूद थे।

Share This Article