केन्द्र सरकार के खिलाफ जमकर की नारेबाजी
डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय में आज मुस्लिम समाज के द्वारा वक्फ बोर्ड संशोधन कानून के खिलाफ केंद्र सरकार के विरोध जमकर हंगामा और विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। यह विरोध प्रदर्शन ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड द्वारा देशव्यापी आंदोलन के तहत इमारत ए शरिया बिहार,उड़ीसा और झारखंड के अमीर ए शरियत मौलाना अहमद बली फैसल रहमानी की अपील पर मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के दिशा निर्देश के अनुसार इमारत ए- शरिया पटना के बैनर तले पूरे राज्य में शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है।
इसी कड़ी में बेगूसराय में भी हजारों की संख्या में मुस्लिम समाज के लोगों के द्वारा वक्फ बोर्ड संशोधन कानून के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। यह विरोध प्रदर्शन हर हर महादेव चौक से निकल गई है जो की बेगूसराय के नवाब चौक पर पहुंचेगी और वहां जनसभा में तब्दील हो जाएगा। इस दौरान आंदोलन कर रहे लोगों का कहना है कि जिस तरीके से केंद्र सरकार के द्वारा वक्फ बोर्ड संशोधन कानून लाया गया है। यह कानून गलत है। मुसलमान को बांटने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा है कि जो वक्फ बोर्ड संशोधन कानून लाया गया है।
वह गलत है इसको केंद्र सरकार कानून को वापस ले। केंद्र सरकार जा रही है कि देश में हिंदू मुसलमान हो। लेकिन देश में जितने भी हिंदू मुसलमान साथ रह रहे हैं। वह भाईचारा के प्रतीत है। केंद्र सरकार जो कानून लाया है उसे कानून को वापस करें अगर नहीं वापस करेंगे तो आने वाला समय में इससे ज्यादा भी उग्र आंदोलन की जाएगी जिसकी जवाब देगी केंद्र सरकार की होगी।
मुसलमान के द्वारा रैली निकालने के बाद केंद्रीय मंत्री की गिरिराज सिंह ने फेसबुक पर ट्वीट कर अपना प्रतिक्रिया दिया है उन्होंने प्रतिक्रिया में लिखा है आज जो बेगूसराय में वक्फ बोर्ड संशोधन कानून के खिलाफ मुसलमानो के द्वारा एक रैली निकाली जा रही है। वह रैली बड़ी दुखद है।
डीएनबी भारत डेस्क