डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के खोदावंदपुर प्रखंड अन्तर्गत एमआरडी इंटर कालेज मेघौल के शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने गुरुवार को नीतीश कुमार का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया। वित्तरहित शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा के आह्वान पर एम आर डी इंटर कालेज मेघौल के प्रभारी प्राचार्य प्रो शारदा नन्द झा के नेतृत्व में प्रो ब्रजनंदन यादव,

संजय सुमन,सरोज प्रसाद सिंह, राजेश कुमार सैनी, अनमोल कुमार,मुकेश पराशर, पप्पू ठाकुर,पंकज कुमार, विश्वनाथ पासवान,राजेश कुमार सिंह,बैजनाथ पासवान,अरविंद शर्मा, सरोज कुमार ,राजीव रमन झा, अरविंद शर्मा,राजेश कुमार चौधरी, दिनेश झा,शैलेन्द्र मोहन ठाकुर,राजीव रमन झा,इंदु कुमारी, सुधीर कुमार राय आदि ने नीतीश कुमार का पुतला दहन कर अपना विरोध प्रदर्शन किया।
वित्तरहित शिक्षण संस्थान के इन कर्मियों ने सरकार पर दोहरी नीति अपनाने का आरोप लगाते हुए अनुदान के बदले वेतमनमान दिए जाने,विगत 7 वर्षों के बकाए अनुदान का एकमुश्त भुगतान किए जाने,कार्यरत सभी कर्मियों की सेवा स्थाई किए जाने, सेवानिवृति की आयु सीमा में 5 वर्षों की बढ़ोतरी करने,सेवा निवृति के बाद पेंशन की सुविधा देने की मांग की।कालेज के कर्मियों ने बताया कि मांगें पूरी होने तक उनलोगों का चरणबद्ध आंदोलन जारी रहेगा।
बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट