समस्तीपुर: वैकल्पिक व्यवस्था की मांग को लेकर भाकपा माले का नगर परिषद कार्यालय पर प्रदर्शन, ‘पक्षपातपूर्ण’ अतिक्रमण हटाने का आरोप

DNB Bharat Desk

समस्तीपुर में भाकपा माले ने अतिक्रमण उजाड़ने से पहले फूटपाथी दुकानदार, झुग्गी-झोपड़ी वासियों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करने, बाजार क्षेत्र के सभी सड़कों की मापी कराकर पक्का निर्माण भी हटाने, टेंपू एवं टोटो स्टैंड बनाने, मोतीपुर बाईपास समेत नप क्षेत्र के सभी जर्जर सड़कों एवं नालों का निर्माण करने, सरकारी जमीन पर बसे को पर्चा एवं भूमिहीनों को वास भूमि एवं आवास देने,

- Sponsored Ads-

समस्तीपुर: वैकल्पिक व्यवस्था की मांग को लेकर भाकपा माले का नगर परिषद कार्यालय पर प्रदर्शन, 'पक्षपातपूर्ण' अतिक्रमण हटाने का आरोप 2नि: शुल्क होल्डिंग रजिस्ट्रेशन करने, खेती की जमीन को टैक्स फ्री करने आदि मांगों को लेकर भाकपा माले के के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने नगर परिषद कार्यालय पर जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान माले कार्यकर्ता जोर-जोर से मांगों से संबंधित नारे लगा रहे थे। भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि नगर प्रशासन पर पक्षपातपूर्ण तरीके से अतिक्रमण हटाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि फूटपाथी दुकानदार, झुग्गी-झोपड़ी वासियों को उजाड़ दिया जाता है लेकिन सड़क की जमीन पर बने पक्का मकान, दुकान आदि नहीं हटाती है।

समस्तीपुर: वैकल्पिक व्यवस्था की मांग को लेकर भाकपा माले का नगर परिषद कार्यालय पर प्रदर्शन, 'पक्षपातपूर्ण' अतिक्रमण हटाने का आरोप 3अतिक्रमण हटाने के दौरान गरीबों से पुलिस-प्रशासन अमानवीय तरीके से पेश आती है जबकी रसुखदार एवं दबंग को सरेआम पुलिस-प्रशासन का संरक्षण प्राप्त रहता है। उन्होंने  कहा कि यदि पक्का निर्माण को बुलडोज नहीं किया जाता है तो आंदोलन तेज किया जाएगा। वही फूटपाथ जोन घोषित करने, जगह चिंहित कर उजाड़ने से पहले फूटपाथी दुकानदार, झुग्गी-झोपड़ी वासियों को पुनर्वास कराने की गारंटी करने की मांग की।

Share This Article