एफसीआई एवं वीरपुर थाना क्षेत्र में घटित दोनो हत्या काण्ड का सफल उद्भेदन कर लिया गया है – पंकज कुमार

DNB Bharat Desk

हाल के दिनों में सदर डीएसपी टू बेगूसराय अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत एफसीआई एवं बीरपुर थाना क्षेत्र में हुए अलग – अलग हत्याकांड मामले में पुलिस टीम द्वारा दोनों कांडों का सफल उद्भेदन कर लिया गया है। साथ ही दोनों शवों को बरामद कर लिया गया है। दोनों मामलों में घटना में संलिप्त 3 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। साथ ही विधि विरुद्ध 3 बालक को निरूद्ध किया गया है। उक्त दावा बरौनी प्रखण्ड मुख्यालय स्थित सदर डीएसपी टू कार्यालय कक्ष में शनिवार को एक प्रेस वार्ता आयोजित कर डीएसपी पंकज कुमार ने किया। मौके पर सर्किल इंस्पेक्टर अमलेश कुमार उपस्थित रहे।

- Sponsored Ads-

उन्होंने अलग- अलग कांडों में विस्तृत जानकारी दिया। जानकारी देते हुए डीएसपी श्री कुमार ने एफसीआई थाना काण्ड संख्या -90/25 के सन्दर्भ में बताया कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर काण्ड संख्या -90/25 दर्ज करते हुए अनुसंधान एवं छापामारी शुरू दिया। जिस दौरान 4 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया। जिसमें पूछताछ के क्रम में पुलिस टीम को इन्पुट प्राप्त हुई। जिस आधार पर और पुलिस हिरासत में लिए गए लोगों के निशानदेही पर मकससपुर में खेत किनारे पानी भरा गड्ढा में अपहृत युवक राहुल कुमार के शव को बरामद कर लिया गया। उन्होंने बतलाया कि हत्या से पहले सभी एक साथ खाए पिए हैं। प्रथम दृष्टया संभवतः मृतक को पहले खिला पीला दिया। जिसके बाद नशे के हालत में ही उक्त घटना को अंजाम दिया गया होगा। उन्होंने कहा कि मृतक राहुल कुमार एवं उसके हत्यारे सभी आपस में मित्र थे।

एफसीआई एवं वीरपुर थाना क्षेत्र में घटित दोनो हत्या काण्ड का सफल उद्भेदन कर लिया गया है - पंकज कुमार 2आगे उन्होंने बताया कि छानवीन एवं पुलिसिया जांच के बाद दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया और दो लोगों को पूछताछ कर छोड़ दिया गया। गिरफ्तार किए गए नामजद अभियुक्तों में खेमकरणपुर टोला निवासी स्व प्रमोद सिंह के पुत्र साकेत कुमार तथा अप्राथमिकी अभियुक्तों में मकससपुर टोला निवासी स्व रामवरण साह के पुत्र उमेश साह है। शेष अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापामारी कर रही है। वहीं हत्या के कारण के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए बताया कि मामले में रूपए की लेनदेन का मामला सामने आया है। हत्या कैसे हुई यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट हो जाएगा। वहीं उन्होंने बताया कि

काण्ड के सूचक एफसीआई थाना क्षेत्र अंतर्गत बीहट गांव गुरदासपुर टोला राजा घर वार्ड नंबर -29 निवासी नीरज कुमार उर्फ गोरेलाल ने 25 दिसम्बर को एफसीआई पुलिस को आवेदन देते हुए बताया कि उसका 24 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार विगत 24 दिसंबर को अपने स्कूटी से 12 बजे दिन में अपने खेत बोरिंग पर गया था । उसके बाद वह घर वापस नहीं आया आवेदक अपने खोजबीन किया पर कोई पता नहीं चला।  राहुल कुमार का अपहरण कर लिया गया है। उसके स्कूटी को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा घर पर भेज दिया गया है। वहीं 12 वर्षीय भोला कुमार हत्या मामले में बीरपुर थाना काण्ड संख्या – 233/25 के सन्दर्भ में जानकारी देते हुए बताया कि विगत 19 दिसंबर को मामले की सूचना काण्ड के सूचक बीरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सरौंजा गांव वार्ड नंबर – 08 निवासी राधा रजक की पत्नी खुशबू देवी द्वारा पुलिस को दिया गया।

जिस आलोक में बीरपुर थाना पुलिस ने अग्रेत्तर कारवाई आरम्भ कर दिया। अनुसंधान के दौरान 26 दिसम्बर 25 को मामले में संलिप्त बीरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सरौंजा गांव निवासी अशोक तांती के पुत्र अमर तांती को गिरफ्तार किया गया। जिसके निशानदेही पर पुलिस ने सरौंजा – मोहनपुर वहियार में ईख लगा खेत से ईख से ढका हुआ मृतक भोला कुमार के शव को बरामद कर लिया गया है। साथ ही विधि विरुद्ध 3 बालक को निरूद्ध किया गया है। उन्होंने बताया कि मामले में आवेदिका खुशबु देवी ने पुलिस को आवेदन देते हुए बताया है कि विगत 16 दिसंबर,25 के संध्या क़रीब 7 बजे हमारे 12 वर्षीय पुत्र भोला कुमार को उसके ग्रामीण सरौंजा

वार्ड नंबर – 08 निवासी अशोक तांती के पुत्र अमर तांती, प्रकाश तांती के पुत्र प्रवीण कुमार बहला – फुसलाकर गायब कर दिया है। उन्होंने बताया कि दोनों ही मामले में साथियों द्वारा हत्या किए जाने की बात पुलिस उद्भेदन में सामने आया है। एफसीआई थाना काण्ड संख्या – 90/25 में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है और बीरपुर थाना काण्ड संख्या – 233/25 में एक लोगों को गिरफ्तार किया गया है तथा विधि विरुद्ध 3 बालक को निरूद्ध किया गया है। सभी को अग्रतर कारवाई हेतु न्यायालय भेज दिया गया है। शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु संभावित ठिकानों पर लगातार छापामारी किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि दोनों ही मामलों में थानाध्यक्ष सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी का कार्य सराहनीय रहा।

Share This Article