बेगूसराय पुलिस का बड़ा खुलासा, जेल से रची गई हत्या की साजिश नाकाम, 5 सुपारी किलर गिरफ्तार

DNB Bharat Desk

बेगूसराय पुलिस ने मुन्‍ना सिंह हत्याकांड से जुड़े गवाह की हत्या की साजिश का बड़ा खुलासा किया है। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 5 अपराधी को गिरफ्तार किया है। उसे अपराधी के पास से तीन देशी पिस्तौल भारी मात्रा में जिंदा कारतूस और तीन मोटरसाइकिल भी बरामद किया है।

- Sponsored Ads-

बताया जा रहा है की बेगूसराय मंडल कारा से दो कुख्यात अपराधी ने 5 अपराधी को सुपारी दिया था की मुन्ना सिंह हत्या के गवाह को हत्या करने के लिए। इस मामले में पुलिस ने खुलासा किया है। इस मामले की खुलासा करते हुए सदर डीएसपी आनंद कुमार पांडे ने बताया है की जेल से दो कुख्यात अपराधी हत्या की साजिश रची गई थी जिसमें 5 अपराधी को हत्या करने के लिए सुपारी दी गई थी। उन्होंने बताया है कि मुन्ना सिंह की हत्या हुई थी उसे हत्या में गवाह था और उसे गवाह को हत्या करने के लिए जेल से हत्या करने की साजिश रची गई।

बेगूसराय पुलिस का बड़ा खुलासा, जेल से रची गई हत्या की साजिश नाकाम, 5 सुपारी किलर गिरफ्तार 2इस साजिश को पुलिस ने पर्दाफाश किया है। आपको बताते चले कि नगर थाना, जिला आसूचना इकाई और STF की संयुक्त कार्रवाई में पांच सुपारी किलरों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से दो पिस्टल, एक देसी कट्टा, 22 जिंदा कारतूस, चार मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल बरामद की है। पुलिस के मुताबिक, यह साजिश जेल में बंद कुख्यात अपराधी के इशारे पर रची जा रही थी। सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पहले एक संदिग्ध को हिरासत में लिया, फिर उसकी निशानदेही पर अन्य आरोपियों को दबोच लिया।

बेगूसराय पुलिस का बड़ा खुलासा, जेल से रची गई हत्या की साजिश नाकाम, 5 सुपारी किलर गिरफ्तार 3पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि मुन्‍ना सिंह हत्याकांड के गवाह को मारने के लिए सुपारी दी गई थी और हत्या की पूरी योजना तैयार कर ली गई थी। फिलहाल पुलिस सभी आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है और इस आपराधिक नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश जारी है।

Share This Article