बछवाड़ा के कादराबाद बहियार में चचेरे भाई ने जमीनों विवाद को लेकर की थी युवक सचिन की गोली मारकर हत्या

DNB Bharat Desk

डीएनबी भारत डेस्क

बछवाड़ा थाना क्षेत्र के कादराबाद पंचायत में बहियार में विगत चार दिन पहले युवक सचिन कुमार की हत्या कांड का पुलिस ने उद्भेदन कर दिया है। पुलिस ने हत्या में शामिल एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। वही दो युवक को निरुद्ध किया गया है। वही हत्या में प्रयुक्त एक कट्टा व तीन मोबाइल बरामद किया है। युवक की जमीनी विवाद को लेकर हत्या की गयी। बछवाड़ा थाना परिसर में मगलवार को तेघड़ा डीएसपी कृष्ण कुमार ने युवक हत्या मामले का खुलासा करते हुए बताया कि दस अक्टूबर को कादराबाद पंचायत निवासी प्रमानंद पासवान का पुत्र सचिन कुमार को अपराधियों गोली मारकर हत्या कर दिया था।

- Sponsored Ads-

बछवाड़ा के कादराबाद बहियार में चचेरे भाई ने जमीनों विवाद को लेकर की थी युवक सचिन की गोली मारकर हत्या 2मामले को लेकर परिजनों ने अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध बछवाड़ा थाना में मामला दर्ज किया गया। युवक हत्या मामले का वैज्ञानिक अनुसंधान के दौरान कादराबाद पंचायत के वार्ड तीन निवासी मनोज कुमार का पुत्र मुरारी कुमार को साक्ष्य के आधार पर गिरफ्तार कर लिया गया। पुछताछ के दौरान आरोपी ने स्वीकार किया कि हम दोनों के बीच जमीन का विवाद था। इसी कारण पुर्व में भी मृतक के द्वारा गाली गलौज व मारपीट किया गया था।

बछवाड़ा के कादराबाद बहियार में चचेरे भाई ने जमीनों विवाद को लेकर की थी युवक सचिन की गोली मारकर हत्या 3

इसी का बदला लेने को लेकर उक्त मृतक को अपने चचेरे भाई व दो अन्य साथियों के साथ मिलकर प्लानिंग के तहत सिगरेट पीने के बहाने कादराबाद बहियार बुलाया और युवक को गोली मारकर हत्या कर दिया। और सभी फरार हो गए। वही आरोपी के निशानदेही पर हत्या में प्रयोग किए गये एक देशी कट्टा व तीन मोबाइल के साथ एक युवक समेत दो नाबालिग निरुद्ध किया गया है। वही पुलिस ने सभी आरोपी से पुछताछ कर रही है। उन्होंने बताया कि अनुसंधान चल रहा है जल्द ही सभी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जायगा।

Share This Article