समस्तीपुर पुलिस की बड़ी सफलता, बैंक ऑफ महाराष्ट्र लूट कांड में फरार चल रहे एक अपराधी को किया गिरफ्तार

DNB Bharat Desk
- Sponsored Ads-

समस्तीपुर पुलिस की विशेष टीम को बड़ी सफलता मिली है। बैंक ऑफ महाराष्ट्र लूट कांड में फरार चल रहे एक अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। साथ ही उसकी पत्नी को भी गिरफ्तार किया है। आरोप है कि उसकी पत्नी ने अपने घर में लूट का सोना छुपाकर रखा हुआ था। गिरफ्तार अपराधी की पहचान पटोरी थाना क्षेत्र के तारा धमौन के अखिलेश राय उर्फ गोलाई राय उर्फ गोलू व उसकी पत्नी सविता देवी के रूप में हुई है।

 समस्तीपुर पुलिस की बड़ी सफलता, बैंक ऑफ महाराष्ट्र लूट कांड में फरार चल रहे एक अपराधी को किया गिरफ्तार 2पुलिस ने उसके घर से 1382.5 ग्राम सोना, 20 हजार रुपए, दो मोबाइल फोन, लूट का सोना रखने में प्रयुक्त एक बैग एवं बैंक ऑफ महाराष्ट्र लिखा हुआ प्लास्टिक का एक पैकेट बरामद किया है। बता दें कि बीते सात मई को हथियार बंद अपराधियों ने शहर के काशीपुर स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्र में 9.75 किलोग्राम सोना और 15 लाख दो हजार 791 रुपए की लूट की घटना को अंजाम देकर सनसनी फैला दी थी। वहीं, इस मामले में पुलिस अब तक मात्र दो किलो 780 ग्राम 842 मिली ग्राम सोना ही बरामद कर सकी है।

 समस्तीपुर पुलिस की बड़ी सफलता, बैंक ऑफ महाराष्ट्र लूट कांड में फरार चल रहे एक अपराधी को किया गिरफ्तार 3पुलिस अब तक लूट के लगभग सात किलोग्राम स्वर्ण आभूषण बरामद नहीं कर सकी है। वहीं, नगर थाना से फरार हुए कुख्यात अपराधी बिदुपुर थाना क्षेत्र मथुरा के चंदू पासवान ऊर्फ चंदू ऊर्फ चंद्रकेत को पुलिस अब तक गिरफ्तार नहीं कर सकी है। वह बैंक ऑफ महाराष्ट्र लूट मामले का आरोपी है और उसकी निशानदेही पर ही पुलिस ने कुछ अपराधियों को गिरफ्तार किया था और लूट का सोना भी बरामद किया गया था। एसपी कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने बताया कि अखिलेश राय उर्फ गोलाई राय उर्फ गोलू को शहर के डीआरएम चौक के पास से गिरफ्तार किया गया है।

 समस्तीपुर पुलिस की बड़ी सफलता, बैंक ऑफ महाराष्ट्र लूट कांड में फरार चल रहे एक अपराधी को किया गिरफ्तार 4उसने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। उसकी निशानदेही पर ही उसके घर से लूट का आभूषण, बैग, मोबाइल आदि बरामद किया गया है। लूट के सोना को छिपाकर रखने के आरोप में उसकी पत्नी को भी गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधी एक पेशेवर और सक्रिय अपराधकर्मी है और उसके विरुद्ध 38 आपराधिक मामले पूर्व से विभिन्न थानों में दर्ज हैं। पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त ने पुलिस को बताया है कि उसने दीपक मुंशी के कहने पर दीपक मुंशी एवं अन्य साथी के साथ मिलकर रमेश झा के आर्दशनगर स्थित आवास पर बैंक लूट की घटना को कारित करने का योजना बनायी थी।

 घटना के पूर्व अपने अन्य साथी के साथ वह बैंक जाकर लोन लेने के नाम पर बैंक का रेकी किया था। घटना के दिन बैंक में सबसे पहले उसने ही प्रवेश किया था। एसटीएफ के सहयोग से घटना में संलिप्त 14 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। इसमें से एक अपराधी बिदुपुर थाना क्षेत्र मथुरा के चंदू पासवान ऊर्फ चंदू ऊर्फ चंद्रकेत पुलिस की गिरफ्त से फरार हो चुका है।

Share This Article