समस्तीपुर रेलमंडल से दक्षिण भारत की तीर्थ यात्रा: 18 जनवरी को बेतिया से खुलेगी ‘भारत गौरव ट्रेन’, रामेश्वरम और तिरुपति के होंगे दर्शन

DNB Bharat Desk

समस्तीपुर: आईआरसीटीसी  दक्षिण भारत के प्रसिद्ध धार्मिक एवं ऐतिहासिक स्थलों की यात्रा के लिए भारत गौरव पर्यटक ट्रेन का संचालन करने जा रही है।

- Sponsored Ads-

इसकी जानकारी देते हुए आईआरसीटीसी के डीजीएम राजेश कुमार ने बताया कि यह विशेष ट्रेन आगामी 18 जनवरी को समस्तीपुर रेलमंडल बेतिया रेलवे स्टेशन से रवाना होगी। इस यात्रा के माध्यम से बिहार और पूर्वी भारत के यात्रियों को रामेश्वरम, तिरुपति बालाजी, कन्याकुमारी, तिरुवनंतपुरम, मल्लिकार्जुन और जगन्नाथ पुरी जैसे प्रमुख तीर्थ स्थलों के दर्शन का अवसर मिलेगा। पूरी यात्रा अवधि 14 रात और 15 दिन की होगी।

समस्तीपुर रेलमंडल से दक्षिण भारत की तीर्थ यात्रा: 18 जनवरी को बेतिया से खुलेगी 'भारत गौरव ट्रेन', रामेश्वरम और तिरुपति के होंगे दर्शन 2यात्रियों की सुविधा और बजट को ध्यान में रखते हुए ट्रेन में तीन श्रेणियों इकोनॉमी, स्टैंडर्ड और कंफर्ट क्लास की व्यवस्था की गई है। इकोनॉमी श्रेणी का पैकेज शुल्क 27,535 रुपये, स्टैंडर्ड श्रेणी का 37,500 रुपये तथा कंफर्ट क्लास का किराया 51,405 रुपये तय किया गया है। कंफर्ट क्लास के यात्रियों को एसी-2 टियर कोच में सफर की सुविधा मुहैया कराई जाएगी।

समस्तीपुर रेलमंडल से दक्षिण भारत की तीर्थ यात्रा: 18 जनवरी को बेतिया से खुलेगी 'भारत गौरव ट्रेन', रामेश्वरम और तिरुपति के होंगे दर्शन 3यात्रा पैकेज में ट्रेन यात्रा के साथ-साथ होटल में ठहराव, भोजन, स्थानीय दर्शनीय स्थलों का भ्रमण और परिवहन की व्यवस्था शामिल रहेगी। स्लीपर श्रेणी के यात्रियों को नॉन-एसी होटल, जबकि एसी कोच में यात्रा करने वालों को एसी होटल में ठहराया जाएगा। यह पर्यटक ट्रेन बेतिया, रक्सौल, सीतामढ़ी, दरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर और पाटलिपुत्र होते हुए दक्षिण भारत के विभिन्न पवित्र स्थलों की यात्रा कराएगी।

Share This Article