खोदावंदपुर | अन्य वर्षो की भांति इस वर्ष भी गणतंत्र दिवस के मौके पर प्रखंड के पूर्व से निर्धारित सभी महादलित बस्तियों में शान के साथ महादलित मोहल्ले के बुजुर्ग नागरिकों के द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा । इस मौके पर अलग-अलग मोहल्ले में प्रतिनियुक्ति पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। उक्त निर्णय बुधवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित पंचायत समिति भवन में अधिकारियों की उपस्थिति में आयोजित गणतंत्र दिवस तैयारी समिति की बैठक में लिया गया ।
इसकी जानकारी देते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी नवनीत नमन ने बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह के मौके पर विभिन्न कार्यालयों में झंडो तोलन का समय निर्धारित किया गया। सर्वप्रथम प्रखंड मुख्यालय में प्रखंड प्रमुख के द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा। इस मौके पर प्रखंड के सभी पदाधिकारी जनप्रतिनिधि एवं गण मान्यनागरिक उपस्थित रहेंगे।
![](https://dnbbharat.com/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20250201-WA0179.jpg)
प्रखंड मुख्यालय में झंडोतोलन के बाद थाना, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, कृषि विज्ञान केंद्र, पशु चिकित्सालय, मध्य विद्यालय प्रखंड कॉलोनी, मनरेगा भवन, बीआरसी, कार्यालय, आईसीडीएस कार्यालय खोदावंदपुर पैक्स, कोऑपरेटिव बैंक, व्यापार मंडल कार्यालय सहित निर्धारित दलित मोहल्ले के प्वाइंटों पर तिरंगा फहराया जाएगा। बैठक में बीडीओ के अलावे सी ओ प्रीति कुमारी पी ओ मनरेगा मनीष झा, थाना अध्यक्ष मिथिलेश कुमार, उप प्रमुख नरेश पासवान सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट