डीएनबी भारत डेस्क
भारतीय स्टेट बैंक के 70वें स्थापना दिवस के मौके पर भारतीय स्टेट बैंक सत्तर हजार यूनिट ब्लड का डोनेशन करने वाली है। इस मौके पर बेगूसराय स्टेट बैंक के द्वारा अकेले 125 यूनिट ब्लड का डोनेशन करने जा रही है। इसी कड़ी मे भारतीय स्टेट बैंक की ओर से योगा दिवस के मौके पर स्टेट बैंक के प्रांगण मे एक ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजन किया गया। बताते चले की भारतीय स्टेट बैंक की स्थापना 21 जून 1955 को इसकी हुई थी।

इस उपलक्ष मे देश भर के भारतीय स्टेट बैंक के द्वारा 70 हजार यूनिट ब्लड जमा करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके तहत भारतीय स्टेट बैंक समाज के हर स्तर के लोगो के बीच इसका प्रचार प्रसार किया गया। इस संबंध में भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य प्रबंधक हरे राम सिंह ने बताया कि 21 जुलाई 1955 को भारतीय स्टेट बैंक की स्थापना हुई थी इस उपलक्ष में अध्यक्ष के द्वारा देश भर में 70 हजार यूनिट ब्लड डोनेशन का लक्ष्य रखा गया है जिसमें अकेले बेगूसराय में 125 यूनिट ब्लड डोनेशन का लक्ष्य निर्धारित है।
इस संबंध में भारतीय स्टेट बैंक के मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर रोहित कुमार ने बताया की भारतीय स्टेट बैंक के द्वारा ब्लड डोनेशन के लिए एक मेगा कैंप का आयोजन किया गया है जिसमे स्टेट बैंक के कर्मी, ग्राहक सहित हर तबके के लोगो के द्वारा ब्लड डोनेशन का काम किया जा रहा है। उन्होंने बताया की भारतीय स्टेट बैंक ब्लड डोनेशन के माध्यम से लोगो को जागरूक करने का काम कर रही है की ब्लड डोनेशन से कोई हानि नहीं होती है।
डीएनबी भारत डेस्क