आक्रोशित लोगो ने किया NH-28 जाम; 4 लाख के मुआवजे के आश्वासन पर जाम खत्म
डीएनबी भारत डेस्क
बछवाड़ा थाना क्षेत्र के फतेहा पंचायत के फतेहा बहियार में शनिवार की सुबह हाई टेंशन तार की चपेट में आने से एक मजदुर की मौत हो गयी। मृतक मजदूर की पहचान फतेहा पंचायत के वार्ड संख्या छह निवासी स्व राम बालक महतो का लगभग 58 वर्षीय पुत्र मनोहर महतो के रूप में की गयी। स्थानीय लोगों ने बताया कि उक्त व्यक्ति अपने घर से कुदाल लेकर साइकिल से खेत में मजदुरी करने बहियार जा रहा था।

बहियार जाने के दौरान रास्ते में अचानक ग्यारह हजार वोल्ट की तार टुटकर मजदुर के शरीर पर गिर गया। जिस कारण तार गिरते ही मजदुर की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। ग्यारह हजार वोल्ट की तार गिरते ही जोड़ों की आवाज हुई और आसपास के खेतों में काम कर रहे लोग घटना स्थल पहुंचे और सबसे पहले बिजली विभाग को फोन कर बिजली बंद कराई। और घटना की सूचना परिजनों को दी। सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मंच गया। वही घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग के पदाधिकारी को फोन पर घटना की सूचना दी गयी, लेकिन करीब तीन घंटे तक बिजली विभाग के कोई कर्मी घटना स्थल पर नहीं पहुंचे तो बिजली विभाग के लापरवाही व मुआवजे की मांग को लेकर स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए। आक्रोशित लोगों ने मृतक के शव को एनएच 28 पर रखकर राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर दिया।
ग्रामीणों का कहना था कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण प्रखंड क्षेत्र में एक दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो गयी है, मौत के उपरांत बिजली विभाग के पदाधिकारी के द्वारा मुआवजा के लिए अश्वासन तो दिया जाता है लेकिन आज तक बिजली विभाग के द्वारा किसी मृतक के परिजनों को कोई मुआवजा नहीं दिया गया। आक्रोशित ग्रामीणों का कहना था कि पीड़ित परिवार द्वारा मुआवजा की मांग को लेकर सड़क जाम करता है तो उस समय पुलिस प्रशासन के द्वारा जाम खत्म करा दी जाता है और बिजली विभाग के पदाधिकारी अपनी जिम्मेदारी खत्म समझते है। इसलिए जब तक बिजली विभाग के पदाधिकारी के द्वारा लिखित आश्वासन नहीं देता है तब तक एनएच 28 जाम जारी रहेगा। स्थानीय लोगो के द्वारा एनएच 28 जाम की सूचना बछवाड़ा थाना पुलिस को दी गयी।
सूचना मिलते ही बछवाड़ा थानाध्यक्ष परेंन्द्र कुमार अपने दल बल के साथ फतेहा गांव एनएच 28 पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया लेकिन आक्रोशित लोगों ने पुलिस की एक ना सुनी, और पुलिस प्रशासन व आक्रोशित लोगों के बीच झड़प शुरु हो गया। जिसके बाद पुलिस को बैरंग वापस लौटना पड़ा। वही कुछ देर बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी अभिषेक राज व अंचलाधिकारी प्रीतम गौतम ने घटना स्थल पर पहुंचकर विद्युत आपूर्ति प्रशाखा बछवाड़ा के सहायक विद्युत अभियंता व कनीय विद्युत अभियंता के द्वारा मृतक के परिजनों को चार लाख रूपये का मुआवजा लिखित रूप से देने तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचलाधिकारी के अश्वासन पर करीब एक घंटे के बाद जाम को समाप्त कराया गया। जाम समाप्त होने के उपरांत पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेज दिया तथा जाम में फंसे वाहनों को पुनः यातायात प्रारंभ कराया।
डीएनबी भारत डेस्क