घटना नयागांव थाना क्षेत्र के सफापुर गांव की है।
डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय में पति और पत्नी के बीच हुई मामूली के विवाद में पति चैती दुर्गा पूजा के अवसर पर गांव में चल रहा आर्केस्ट्रा देखने के लिए गए। तभी पत्नी ने घर में गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। वहीं मृतका के मायके वालों ने पति पर ही दहेज नहीं मिलने से गले में फंदा लगाकर हत्या करने का आरोप लगाया है। फिलहाल इस मौत के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है।घटना नयागांव थाना क्षेत्र के सफापुर गांव की है। मृत महिला की पहचान नयागांव थाना क्षेत्र के सफापुर गांव के रहने वाले गुड्डू महतो की पत्नी मौसम कुमारी के रूप में की गई है।
इस घटना के संबंध में मृतका के देवर बिट्टू कुमार ने बताया है कि बीती रात पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद के बाद गांव में ही आर्केस्ट्रा का कार्यक्रम था उसे आर्केस्ट्रा के कार्यक्रम में भाई गुड्डू कुमार देखने के लिए गया। आर्केस्ट्रा देखने के बाद जब वह घर वापस लौटा तो घर में ही गले में फंदा लगाकर मौसम कुमारी लड़की हुई थी।उन्होंने बताया कि तब हम लोगों को जगाया आनन फानन में दरवाजा तोड़कर अंदर गए। और उसे फंदे से नीचे उतरे तब तक में उसकी मौत हो चुकी थी। वहीं मृतका के मां ने आरोप लगाया है कि पति के द्वारा लगातार दहेज की मांग किया करता था।
दहेज नहीं देने के कारण इससे पहले भी उसके साथ काफी मारपीट किया। बीती रात भी दहेज के कारण ही मेरे पुत्री को गले में फंदा लगाकर हत्या कर दिया। उन्होंने बताया है की हत्या कर उसे तंग दिया जिससे आत्महत्या का रूप दिया गया है। फिलहाल इस घटना की सूचना परिजनों के द्वारा नयागांव थाना पुलिस को दी। मौके पर नयागांव थाने की पुलिस पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा की आत्महत्या है या हत्या।
डीएनबी भारत डेस्क