डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय से एक सनसनीखेज खबर सामने आ रही है जिसमें की बीती रात से ही एक मोबाइल व्यवसाई लापता है एवं लगभग 15 से 20 घंटे बीत जाने के बाद भी अभी तक उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है। वही परिजनों के द्वारा अपहरण की बात बताए जाने के बाद यह कयास लगाया जा रहा है कि बेगूसराय में एक बार फिर से अपहरण का उद्योग शुरू हो गया है जो अब व्यवसाईयों एवं जिले वासियों के लिए चिंता का विषय बन रहा है।

दरअसल पूरा मामला लोहिया नगर थाना क्षेत्र के पनहास से संबंधित है जहां मनोज कुमार सिंह के पुत्र शनि कुमार ने अपने भाई के अपहरण का मामला दर्ज करवाया है। सनी कुमार ने बताया कि वह एवं उसका भाई दोनों मोबाइल का व्यवसाय करते हैं तथा बीती रात वह अपने प्रतिष्ठान को बंद कर दोनों भाई अलग-अलग अपने घर आ रहे थे।
लेकिन घंटो बीत जाने के बाद भी जब सुमित कुमार घर नहीं पहुंचा तो परिजनों को आशंका होने लगी तथा परिजनों ने अपने स्तर से खोजबीन शुरू की। इसी दौरान परिजनों के द्वारा सीसीटीवी फुटेज को भी खगाला गया जिसमें की देखा गया कि कुछ लोगों के द्वारा सुमित कुमार के साथ मारपीट की जा रही है।
इसी आशंका के बाद परिजनों ने लोहिया नगर थाने में सुमित कुमार के अपहरण का मामला दर्ज करवाया है। हालांकि अभी तक कुछ स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आखिर किन लोगों के द्वारा सुमित कुमार का अपहरण किया गया है । लेकिन पुलिस ने परिजनों को आश्वासन दिया है कि जल्द ही पूरे मामले का पर्दाफाश कर लिया जाएगा एवं सुमित कुमार को भी बरामद कर लिया जाएगा।
डीएनबी भारत डेस्क