बेगूसराय में ‘किडनैपिंग इंडस्ट्री’ की वापसी? मोबाइल व्यवसायी लापता, सीसीटीवी में मारपीट करते दिखे बदमाश

DNB Bharat Desk

बेगूसराय से एक सनसनीखेज खबर सामने आ रही है जिसमें की बीती रात से ही एक मोबाइल व्यवसाई लापता है एवं लगभग 15 से 20 घंटे बीत जाने के बाद भी अभी तक उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है। वही परिजनों के द्वारा अपहरण की बात बताए जाने के बाद यह कयास लगाया जा रहा है कि बेगूसराय में एक बार फिर से अपहरण का उद्योग शुरू हो गया है जो अब व्यवसाईयों एवं जिले वासियों के लिए चिंता का विषय बन रहा है।

- Sponsored Ads-

दरअसल पूरा मामला लोहिया नगर थाना क्षेत्र के पनहास से संबंधित है जहां मनोज कुमार सिंह के पुत्र शनि कुमार ने अपने भाई के अपहरण का मामला दर्ज करवाया है। सनी कुमार ने बताया कि वह एवं उसका भाई दोनों मोबाइल का व्यवसाय करते हैं तथा बीती रात वह अपने प्रतिष्ठान को बंद कर दोनों भाई अलग-अलग अपने घर आ रहे थे।

बेगूसराय में 'किडनैपिंग इंडस्ट्री' की वापसी? मोबाइल व्यवसायी लापता, सीसीटीवी में मारपीट करते दिखे बदमाश 2लेकिन घंटो बीत जाने के बाद भी जब सुमित कुमार घर नहीं पहुंचा तो परिजनों को आशंका होने लगी तथा परिजनों ने अपने स्तर से खोजबीन शुरू की। इसी दौरान परिजनों के द्वारा सीसीटीवी फुटेज को भी खगाला गया जिसमें की देखा गया कि कुछ लोगों के द्वारा सुमित कुमार के साथ मारपीट की जा रही है।

बेगूसराय में 'किडनैपिंग इंडस्ट्री' की वापसी? मोबाइल व्यवसायी लापता, सीसीटीवी में मारपीट करते दिखे बदमाश 3इसी आशंका के बाद परिजनों ने लोहिया नगर थाने में सुमित कुमार के अपहरण का मामला दर्ज करवाया है। हालांकि अभी तक कुछ स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आखिर किन लोगों के द्वारा सुमित कुमार का अपहरण किया गया है । लेकिन पुलिस ने परिजनों को आश्वासन दिया है कि जल्द ही पूरे मामले का पर्दाफाश कर लिया जाएगा एवं सुमित कुमार को भी बरामद कर लिया जाएगा।

Share This Article