बिहार में आमलोगों की कौन कहे पुलिस की सुरक्षा भी भगवान भरोसे, खगड़िया में ऑन ड्यूटी चौकीदार की अपराधियों ने की निर्मम हत्या

DNB Bharat

खगड़िया जिला के बेलदौर थाने के महाल 2/14 के चौकीदार तिलाठी गांव निवासी चौकीदार घनश्याम मालाकार की आन ड्यूटी तेज धारदार हथियार से अपराधियों ने की निर्मम हत्या।

डीएनबी भारत डेस्क 

खगड़िया जिला के बेलदौर थाना क्षेत्र अंतर्गत तिलाठी गांव निवासी चौकीदार घनश्याम मलाकार की अपराधियों ने देर रात ड्युटी के दौरान धारदार हथियार से हमला कर निर्मम हत्या कर दी है। हलांकि इस घटना ने पूरे बिहार पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया है। कि जब बिहार में पुलिस ही सुरक्षित नहीं है तो आमलोगों की सुरक्षा किसके भरोसे होगी।

- Sponsored Ads-

बिहार में आमलोगों की कौन कहे पुलिस की सुरक्षा भी भगवान भरोसे, खगड़िया में ऑन ड्यूटी चौकीदार की अपराधियों ने की निर्मम हत्या 2

बताया जाता है कि बेलदौर थाने के महाल 2/14 के चौकीदार तिलाठी गांव निवासी चौकीदार घनश्याम मालाकार की आन ड्यूटी तेज धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दिया गया। उक्त चौकीदार तिलाठी चौक पर ड्यूटी पर तैनात था। देर रात अज्ञात अपराधियों द्वारा इनकी निर्मम हत्या कर देने की बात बताई जा रही है। पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की तफ्तीश कर रही है।

घटना की सूचना पर एसपी खगड़िया अमितेश कुमार खूद पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रहे हैं तथा घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों की शिनाख्त कर गिरफ्तारी के लिए डीएसपी के नेतृत्व में स्पेशल टीम गठित किया गया है साथ ही एफएसएल टीम द्वारा मामले की जांच कराई जाएगी। वहीं मृतक चौकीदार के शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल खगड़िया भेजा जा रहा है। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

खगड़िया संवाददाता राजीव कुमार 

TAGGED:
Share This Article