Header ads

बक्सर में सरस्वती पूजा पंडाल में सो रहे युवक को बदमाशों ने मारी गोली, मौत

DNB Bharat Desk

डीएनबी भारत डेस्क 

बक्सर में बीती रात अपराधियों ने सरस्वती पूजा पंडाल में सो रहे एक युवक को गोली मार दी। गोली लगने के बाद युवक को आनन फानन में अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले में मृतक के पिता ने दो लोगों पर आपसी रंजिश में हत्या करने का आरोप लगाया है। बताया जाता है कि बक्सर के शांति नगर मुहल्ले में सरस्वती पूजा का विसर्जन बीती देर रात करने के बाद कुछ युवक पूजा पंडाल में ही सो गए। देर रात करीब दो बजे अपराधियों ने राकेश पासवान उर्फ रेडियो के सीने में पिस्तौल सटा कर गोली मार दी और मौके से फरार हो गए। गोली की आवाज पर आसपास सोए लग जगे और उसे घायल देख आनन फानन में अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है। मामले में मृतक के पिता अक्षय पासवान ने कहा कि बहुत दिन पूर्व मृतक की लड़ाई गोपी और छठू चौहान से हुई थी। मामले में एफआईआर भी की गई थी लेकिन बाद में आपसी सुलह के बाद एफआईआर वापस ले लिया गया था। उन्होंने बताया कि सब कुछ सामान्य हो गया था लेकिन उसी झगड़े की रंजिश में उन दोनो ने रेडियो की गोली मारकर हत्या कर दी। वहीं मामले में पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है।

Share This Article