बेगूसराय में छात्र नेता पर जानलेवा हमला, लोहिया नगर के बाघा गुमटी के पास अपराधियों ने बरसाईं गोलियां, सदर अस्पताल में भर्ती

DNB Bharat Desk

बेगूसराय से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां सुबह-सुबह बेख़ौफ़ अपराधियों ने जदयू के एक छात्र नेता को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया है। 

- Sponsored Ads-

गोलीबारी की यह सनसनीखेज वारदात लोहिया नगर थाना क्षेत्र के बाघा गुमती के पास हुई है। घायल छात्र नेता को इलाज के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाज़ुक बनी हुई है। गोली लगने से घायल जदयू छात्र नेता की पहचान साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के रहुआ गांव निवासी विजेंद्र राय के पुत्र सोनू कुमार राय के रूप में की गई है।

बेगूसराय में छात्र नेता पर जानलेवा हमला, लोहिया नगर के बाघा गुमटी के पास अपराधियों ने बरसाईं गोलियां, सदर अस्पताल में भर्ती 2 बताया जा रहा है कि सोनू राय लोहिया नगर इलाके में वर्षों से रह रहे थे और आज सुबह अपने घर से निकलकर जिम सेंटर जा रहे थे। इसी दौरान पहले से घात लगाए अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी।गोली लगते ही सोनू राय मौके पर गिर पड़े। घटना के बाद आसपास के लोगों ने आनन-फानन में उन्हें उठाकर बेगूसराय के सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है।

घायल सोनू राय ने बताया कि वे वर्षों से जदयू छात्र संगठन में सक्रिय हैं और हमेशा छात्रों के हित में आंदोलन करते रहे हैं। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि उन्हें किस वजह से गोली मारी गई।

बेगूसराय में छात्र नेता पर जानलेवा हमला, लोहिया नगर के बाघा गुमटी के पास अपराधियों ने बरसाईं गोलियां, सदर अस्पताल में भर्ती 3टना की सूचना मिलते ही लोहिया नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गई है और पूरे मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है। फिलहाल पुलिस हमलावरों की पहचान और गोलीबारी के कारणों का पता लगाने में लगी हुई है। बेगूसराय से बड़ी खबर पर हमारी नज़र बनी हुई है। 

डीएनबी भारत डेस्क

Share This Article