डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय में बेखौफ अपराधियों ने बीते शाम एक कपड़ा व्यवसायी के पूरे परिवार को पीट-पीटकर घायल कर दिया जिसमें व्यवसायी श्याम कुमार उनका पुत्र गौरव कुमार एवं पत्नी अंजनी कुमारी शामिल है ।

अभी तक अपराधियों की शिनाख्त नहीं हो पाई है कि आखिर किन अपराधियों ने हमला किया है और घटना की वजह क्या है। पूरा मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रजौड़ा चौक की है । प्रीत व्यवसायी श्याम कुमार की पत्नी अंजनी कुमारी ने बताया कि बीते शाम वह अपने दो मंजिला मकान स्थित कपड़ा के दुकान पर बैठी हुई थी तभी उन्होंने सीसीटीवी में देखा कि कई अपराधियों के द्वारा उनके पति की सीढ़ी पर पिटाई की जा रही है।
सीसीटीवी में देखने के बाद वह अपने पति को छुड़ाने के लिए जैसे ही नीचे पहुंचे अपराधियों ने श्याम कुमार एवं गौरव कुमार को छोड़कर अंजनी कुमारी को ही अपना निशाना बनाया एवं बाल पड़कर नीचे गिरा दिया तथा उन पर जानलेवा हमला किया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई । साथ ही साथ अपराधियों ने अंजनी कुमारी से सोने की चेन एवं बाली जिसकी कीमत तकरीबन 4 लाख थी उसे भी लूट लिया।
चीखने चिल्लाने के बाद सभी अपराधी मौके से फरार हो गए । तत्पश्चात स्थानीय दुकानदारों ने पूरे परिवार को सदर अस्पताल में भर्ती कराया है जहां अंजनी कुमारी की स्थिति नाजुक बनी हुई है। व्यवसायी की शिकायत के बाद पुलिस ने पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
डीएनबी भारत डेस्क