घटना नगर थाना क्षेत्र के विष्णुपुर चाणक्य नगर की है।
डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय में बीते शाम मामूली विवाद में दोस्त ने ही दोस्त को गोली मारकर घायल कर दिया ।वहीं घायल आशीष कुमार को बचाने के क्रम में उसकी मां बिंदु देवी भी गंभीर रूप से घायल हो गई । दोनों का इलाज सदर अस्पताल बेगूसराय में चल रहा है। घटना नगर थाना क्षेत्र के विष्णुपुर चाणक्य नगर की है। पीड़ित की पहचान खगड़िया जिले के महेशखूंट निवासी मनोज राम की के पुत्र आशीष कुमार एवं पत्नी बिंदु देवी के रूप में की गई है।
बताया जा रहा है कि बिंदु देवी अपने परिवार के साथ पिछले 3 वर्षों से बेगूसराय के ही चाणक्य नगर में किराए के मकान में रहती है। घटना के संबंध में पीड़ित पक्ष ने बताया कि आरोपी अमित कुमार का किसी अन्य लोगों के साथ झगड़ा हुआ था जिसमें दूसरे लोगों ने अमित कुमार की बाइक को क्षतिग्रस्त कर दिया था और इसी बात को लेकर दोस्त होने के नाते आशीष कुमार अमित कुमार को समझाने बुझाने गया था। और इसी क्रम में अमित कुमार गुस्सा हो गया एवं बीते रात्रि को जब सभी लोग घर में सोए हुए थे तब अमित कुमार अपने परिवार के लोगों के साथ उनके घर में पहुंच गया और मारपीट तथा गाली-गलौज करने लगा ।
साथ ही साथ अमित कुमार ने आशीष की बाइक को ही क्षतिग्रस्त कर दिया। और जब इस बात से के लिए पीड़ित पक्ष ने विरोध जताया तो अमित कुमार ने गोली चला दी। जो गोली आशीष कुमार को लग गई तथा वह गंभीर रूप से घायल हो गया साथ ही साथ आशीष कुमार को बचाने के क्रम में उसकी मां बिंदु देवी भी घायल हो गई। फिलहाल आरोपियों के विरुद्ध पीड़ित पक्ष ने नगर थाने में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है।
डीएनबी भारत डेस्क








