रोहतास में डॉक्टर की पिटाई, एनएमसीएच  रेफर, संझौली थाने के दारोगा और पुलिस कर्मियों पर आरोप

DNB BHARAT DESK

 

डीएनबी भारत डेस्क

रोहतास के संझौली थाने में तैनात एक दारोगा शिवम कुमार और अन्य पुलिस कर्मियों पर डॉक्टर और उनके पिता के साथ मारपीट किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस की पिटाई से बुरी तरह घायल डॉ. गौरव कुमार को पटना रेफर किया गया है। घटना की सीसीटीवी फुटेज भी अब सामने आ गयी है। जिसमें सादे लिबास में मारपीट करते पुलिस कर्मियों की तस्वीर सीसीटीवी में कैद हुई है।

- Sponsored Ads-

रोहतास में डॉक्टर की पिटाई, एनएमसीएच  रेफर, संझौली थाने के दारोगा और पुलिस कर्मियों पर आरोप 2पीड़ित डॉक्टर ने बताया कि 21 जून को सादे लिबास में कुछ लोग आए और उनसे पैसे की मांग करने लगे। जब उन्होंने पैसे देने से इनकार किया तो बुरी तरह पीटने लगे। मारपीट होते देखा जब लोग इकट्ठा हुए तो मारपीट करने वाला व्यक्ति खुद को मरीज बताने लगा और कहने लगा कि उसके कमर में दर्द है। वो यहां इलाज कराने आया है। इसी बीच पुलिस की गाड़ी वहां पहुंच गयी और डॉ. गौरव कुमार को अपने गाड़ी में बैठकर थाने ले गई।

रोहतास में डॉक्टर की पिटाई, एनएमसीएच  रेफर, संझौली थाने के दारोगा और पुलिस कर्मियों पर आरोप 3पीड़ित डॉक्टर का आरोप है कि थाने में एक कमरे में बंद कर कई पुलिस कर्मियों ने एक घंटे से अधिक समय तक डॉ. गौरव कुमार की पिटाई की जिससे वो बेहोश हो गए। बाद में ग्रामीण जब थाने पर पहुंचे और डॉक्टर के साथ मारपीट का विरोध करने लगे तब डॉ. गौरव कुमार को छोड़ा गया। उसके बाद प्राथमिक उपचार के उपरांत उन्हें पटना रेफर किया गया। पटना के एनएमसीएच में डॉ. गौरव का इलाज चल रहा है।

रोहतास में डॉक्टर की पिटाई, एनएमसीएच  रेफर, संझौली थाने के दारोगा और पुलिस कर्मियों पर आरोप 4इस घटना का इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने विरोध किया है। कहा कि दोषी पुलिसकर्मी पर कार्रवाई नहीं हुई तो स्वास्थ्य व्यवस्था को ठप कर दिया जाएगा। वहीं रोहतास के एसपी विनीत कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जिस पुलिस पदाधिकारी पर पिटाई करने का आरोप लगा है उसे दूसरे थाने में तत्काल भेज दिया गया है। पीड़ित डॉक्टर का आरोप है कि उनके अलावा उनके माता-पिता के साथ भी धक्का-मुक्की, मारपीट और बदसलूकी की गई। पीड़ित परिवार आरोपी दारोगा शिवम कुमार और अन्य पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

डीएनबी भारत डेस्क

Share This Article